भिवानी : बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई

0
404

पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले सवा वर्ष से बेरोजगारी की मार झेल रहे बर्खास्त पीटीआई के समक्ष आज अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है तथा बर्खास्त पीटीआई प्रदेश सरकार से आंस लगाए बैठे है कि प्रदेश सरकार उनकी बहाली की तरफ कोई कदम उठाएंं, ताकि महंगाई के इस दौर में बेरोजगारी की मार झेल रहे बर्खास्त पीटीआई आथिक तंगी के दलदल से बाहर निकल सकें। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष पिछले 439 दिनों से बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए कृष्णा पीटीआई मुंढ़ाल ने कही। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से बेरोजगारी की मार झेलते हुए धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई के परिजन आज दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। महंगाई व बेरोजगारी की दोहरी मार के चलते वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाने में भी सक्षम नहीं है। इसीलिए वे प्रदेश सरकार से उनकी बहाली की मांग करते है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने रोजगार की बयार बहाने की बात कही थी, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद रोजगार देना तो दूर रोजगार छीनना शुरू कर दिया, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण बर्खास्त पीटीआई है। उन्होंने कहा कि बर्खास्त पीटीआई द्वारा स्कूली स्तर पर तैयार किए गए खिलाड़ी आज देश व प्रदेश का नाम विश्व भर में रोशन कर रहे है, इसके बावजूद भी उन्हे बेरोजगारी का इनाम दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सवा वर्ष के संघर्ष के दौरान बर्खास्त पीटीआई ने बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के हर मंत्री, सांसद, विधायक का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिले हैं। यहां तक कि प्रदेश के मुखिया ने भी उन्हे सिर्फ झूठे आश्वासन ही दिए है, लेकिन अब बर्खास्त पीटीआई अपनी बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई लडने को तैयार है तथा जल्द ही उनकी बहाली नहीं हुई तो वे प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड ने को मजबूर होंगे। शनिवार को क्रमिक अनशन पर मीनू रानी, प्रवीण कुमारी, मुकेश कुमार, दिलबाग जांगड़ा रहे। इस अवसर पर डा. जयवीर गोयत, राज्य संयोजक राजेश ढ़ांडा, मा. हरीश गोच्छी, जरनैल सिंह पीटीआई, विजेंद्र परिहार, विनोद पिंकू, ब्लॉक प्रधान रामचंद्र पीटीआई, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, उदयभान, सुरेंद्र सिंह, राजपाल यादव, सुनील जांगड़ा, राजेश कुमार, अनिल तंवर, मिडल हैड सुरेश कुमार, बलजीत तालु, राजेश भुक्कल, सुरेंद्र सिंह जेबीटी, सुनील गोलपुरिया, परमहंस चौपड़ा सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।