Psychological thriller movie : विजय सेतुपति की फिल्म जरूर देखें

0
84
Psychological thriller movie – must watch Vijay Sethupathi's film

Psychological thriller movie : अगर आपको साउथ की फिल्में देखना पसंद है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आजकल ओटीटी पर काफी कंटेंट मौजूद है। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा। आज हम आपके लिए साउथ की एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं। इसकी कहानी देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

कहानी से लेकर हर सीन तक सब कुछ शानदार है। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘Puriyatha Puthir’ की। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें साउथ के स्टार विजय सेतुपति नजर आए थे। अब समझ लीजिए कि फिल्म में कितना दम होगा। फिल्म पहले द मेल में बनी थी, लेकिन आप इसे हिंदी में डब वर्जन में भी देख सकते हैं।

‘Puriyatha Puthir’ का मतलब होता है रहस्यमयी पहेली। कई रहस्य आपके मन में कई सवाल पैदा करेंगे, विजय सेतुपति के अलावा फिल्म में गायत्री और महिमा नांबियार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रंजीत जयाकोडी ने किया है. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.

‘Puriyatha Puthir’ सिर्फ 2 घंटे की फिल्म है. फिल्म की शुरुआत एक खूबसूरत महिला से होती है जो बिल्डिंग के ऊपर किसी को फोन करती है. वो सॉरी बोलती है और जब बात नहीं बनती तो वो कूदकर जान दे देती है. फिल्म की शुरुआत से ही आपको कहानी में दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. इस फिल्म को पूरा देखने के बाद ही आपको उठने का मन करेगा.

अब कहानी में लीड कास्ट की एंट्री होती है. काथिर (विजय सेतुपति) की नजर मीरा (गायत्री) पर पड़ती है. उसे देखकर विजय सेतुपति मुस्कुराने लगते हैं. दोनों दोस्त बन जाते हैं और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है. बोटारेरे इस रिश्ते में काफी खुश हैं. लेकिन इसी दौरान कहानी में एक ट्विस्ट आता है. उसे मीरा के कुछ प्राइवेट वीडियो और फोटो मिल जाते हैं. वह हैरान रह जाता है और सोचने लगता है कि मीरा के ये सीक्रेट वीडियो किसने बनाए। इसके बाद फिर से ब्लैकमेलिंग शुरू हो जाती है।

इस फिल्म की कहानी महिलाओं को ब्लैकमेल करने और फोटो और वीडियो लीक करने पर आधारित है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे लोग पहले महिलाओं की तस्वीरें चुपके से लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। फिल्म में ऐसी गंदी हरकतें कौन करता है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा। आप यूट्यूब पर इनका हिंदी वर्जन देख सकते हैं।

Fateh Movie Review : एक्शन, इमोशन और साइबर क्राइम के खिलाफ एक बोल्ड मैसेज