पटियाला।  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपील पर पीएसपीसीएल / पीएसटीसीएल के प्रबंधन, कर्मचारियों और पेंशनरों ने पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में  7.91 करोड़ का योगदान दिया है। इस परोपकार कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि ये दान कोविड-19 की वजह से इन हालात में लोगों की मदद के लिए ये राशि एक बड़ी मददगार साबित होगी।सीएम ने कहा कि बता दें कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड दोनों के पेंशनरों के अलावा प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने एक दिन का वेतन / पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। पिछले साल भी पंजाब  में बाढ़ के दौरान कर्मचारियों / पेंशनरों ने सीएम राहत कोष में एक दिन का वेतन / पेंशन योगदान करके अपनी एकजुटता दिखाई थी। प्रवक्ता ने बताया  यह राशि 7.91 करोड़ रुपये पहले ही सीएम पंजाब कोविड-19 राहत कोष में आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दी गई है।