Hisar Update News : हिसार में शराब पीने से रोकने पर पीएसओ ने बेटे-बहू को गोली मारकर खुद भी लगाई फांसी

0
244
Hisar News : हिसार में शराब पीने से रोकने पर पीएसओ ने बेटे-बहू का मरी गोली
Hisar News : हिसार में शराब पीने से रोकने पर पीएसओ ने बेटे-बहू का मरी गोली

तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के गांव बीड़ बबरान में हरियाणा पुलिस में पीएसओ के पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा बेटे और बहू को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति ने बेटे-बहू को गोली मारने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी। घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि पीएसओ ने गोलियां क्यों चलाईं ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद हुए हैं। इनके अलावा घर से दो कारतूसों के साथ एक दुनाली बंदूक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

परिजन बोले बंदूक के गिरने से चली गोली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेटे कंवलप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिसार के सिटी थाने में तैनात कश्मीर सिंह

बीड़ बबरान गांव के पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह हिसार के सिटी थाने में तैनात है। 32 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर हुआ है। बंदूक नीचे गिरी तो कश्मीर सिंह के बेटे के सीने से गोली आर-पार हो गई और पीछे खड़ी उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर की पीठ पर जाकर लगी। परिवार के मुताबिक कंवलजीत इकलौता बेटा है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी 3 साल पहले पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली गुरप्रीत कौर से शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंधे