Aaj Samaj (आज समाज), PRTC Pensioners, अखिलेश बंसल, बरनाला:
पीआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन बरनाला डिपो द्वारा अपने वरिष्ठतम साथियों को सम्मान देने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की गई। जिसके तहत एसोसिएशन ने 70 वर्ष पार कर चुके 28 वृद्ध पेंशनधारकों को सम्मानित किया, जिनमें 10 पेंशनधारियों की विधवाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक पैंशनर उजागर सिंह ने की।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पीआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन बरनाला डिपो के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष जनक राज, महासचिव भूरा सिंह ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा की गई यह पहल बुजुर्गों के सम्मान के लिए है। उन्होंने कहा यदि नए कर्मचारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों/पैंशनर्ज के साथ कुछ पल साझा करेंगे तो उन्हें जीवन के अनुभव प्राप्त हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह जीवन का अटल सत्य है कि एक इंसान ही है, जिसे जीवन भर छोटे-बड़े से कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सहायक उपाध्यक्ष सुरिंदर सिंह, वित्तसचिव बुद्धराम और ज्ञानी बलदेव सिंह, कार्यकारी सदस्य मेजर सिंह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सम्मान समारोह के चलते सभी पैंशनर्ज ने मिलकर भोजन किया।
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल
यह भी पढ़ें : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook