Aaj Samaj (आज समाज), PRTC Bus Found, चंडीगढ़: चंडीगढ़-मनाली रूट पर चार दिन से लापता हुई पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन (पीआरटीसी) की बस नदी में मिल गई है। बस के साथ एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रशासन ने बचाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है और उसके बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा।
- ड्राइवर और कंडक्टर के फोन नंबर स्विच आफ
चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से संडे को निकली थी बस
चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से बस मनाली के लिए रविवार दोपहर बाद करीब 2:30 रवाना हुई थी। रात 3:00 बजे इसे मनाली पहुंचना था, लेकिन तेज बारिश के चलते यह मनाली नहीं पहुंच पाई थी। अब तक यह पता नहीं लग लग पाया है कि दुर्घटना के समय इस बस में कितनी सवारियां मौजूद थी।
विभाग नहीं दे रहा फिलहाल पुख्ता जानकारी
विभाग फिलहाल मामले में कोई भी जानकारी देने से बच रहा है। अधिकारियों ने ड्राइवर एवं कंडक्टर के घरवालों से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनके पास भी दोनों की कोई सूचना नहीं है। रविवार से ही ड्राइवर और कंडक्टर के फोन नंबर स्विच आॅफ आ रहे थे। तक से संपर्क न होने पर चिंताएं बढ़ती गई। इस बीच अब बस नदी में मिल गई है।
यह भी पढ़ें :
- Weather North India: हिमाचल, उत्तराखंड व यूपी में अलर्ट, दिल्ली में यमुना में बढ़े जलस्तर से बाढ़ के हालात, कई इलाके खली कराए
- Tomato Price Hike: जल्द कम होंगे टमाटर के दाम, कर्नाटक, आंध्र व महाराष्ट्र से खरीदेगा केंद्र
- Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्णेश मोदी
Connect With Us: Twitter Facebook