PRTC Bus Found: चंडीगढ़-मनाली रूट पर 4 दिन से गायब पीआरटीसी की बस नदी में मिली, 1 शव बरामद

0
299
PRTC Bus Found
चंडीगढ़-मनाली रूट पर 4 दिन से गायब पीआरटीसी की बस नदी में मिली

Aaj Samaj (आज समाज), PRTC Bus Found, चंडीगढ़: चंडीगढ़-मनाली रूट पर चार दिन से लापता हुई पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन (पीआरटीसी) की बस नदी में मिल गई है। बस के साथ एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रशासन ने बचाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है और उसके बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा।

  • ड्राइवर और कंडक्टर के फोन नंबर स्विच आफ

चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से संडे को निकली थी बस

चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से बस मनाली के लिए रविवार दोपहर बाद करीब 2:30 रवाना हुई थी। रात 3:00 बजे इसे मनाली पहुंचना था, लेकिन तेज बारिश के चलते यह मनाली नहीं पहुंच पाई थी। अब तक यह पता नहीं लग लग पाया है कि दुर्घटना के समय इस बस में कितनी सवारियां मौजूद थी।

विभाग नहीं दे रहा फिलहाल पुख्ता जानकारी

विभाग फिलहाल मामले में कोई भी जानकारी देने से बच रहा है। अधिकारियों ने ड्राइवर एवं कंडक्टर के घरवालों से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनके पास भी दोनों की कोई सूचना नहीं है। रविवार से ही ड्राइवर और कंडक्टर के फोन नंबर स्विच आॅफ आ रहे थे। तक से संपर्क न होने पर चिंताएं बढ़ती गई। इस बीच अब बस नदी में मिल गई है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.