Aaj Samaj (आज समाज),PRPC Silver Jubilee, पानीपत : इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने 12 जुलाई, 2023 को राष्ट्र की सेवा में अपने स्थापना दिवस का 25वां गौरवशाली वर्ष रजत जयंती दिवस के रूप में मनाया। मुख्य समारोह मिनी स्मार्ट सिटी के सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया।

नई परियोजनाओं पर कार्य भी प्रगति पर है

12 जुलाई 1998 को, पानीपत रिफाइनरी को 6.0 एमएमटीपीए की प्रारंभिक क्षमता के साथ चालू किया गया था। इस परिसर में मूल्य जोड़ते हुए, पीएक्स/पीटीए और नेफ्था क्रैकर जैसे विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल संयंत्र क्रमशः वर्ष 2006 और 2010 में स्थापित किए गए थे। वर्तमान में इसकी क्षमता 15.0 एमएमटीपीए को प्रारंभिक क्षमता के चार गुना से अधिक यानी 25.0 एमएमटीपीए तक बढ़ाने के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपए के निवेश से इसके विस्तार का काम चल रहा है। इसके अलावा पेट्रोकेमिकल संयंत्र की क्षमता का विस्तार एवं नई परियोजनाओं पर कार्य भी प्रगति पर है।
  • पीआरपीसी हरियाणा की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई होने के साथ-साथ हरियाणा के विकास के लिए सबसे ज्यादा राजस्व का योगदान भी दे रही है
PRPC Silver Jubilee

सीएम मनोहर लाल रहे मुख्यातिथि

इस रजत जयंती समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में सीएम मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर तेली, केंद्रीय राज्य मंत्री, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप संजय भाटिया, सांसद, लोकसभा, कृष्ण लाल पंवार, सांसद, राज्यसभा, प्रमोद विज, विधायक पानीपत (शहरी), हरविन्द्र कल्याण, विधायक घरौंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, श्रीकांत माधव वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल, शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज), इंडियन ऑयल, एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी, इंडियन ऑयल बोर्ड के सभी निदेशकगण, एस के कनौजिया, कार्यकारी निदेशक (एनआरपीएल), पानीपत रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के वरिष्ठ अधिकारीगण, वीरेंद्र कुमार दहिया, आईएएस, डीसी, पानीपत, वीणा हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त,  अजीत सिंह शेखावत, आईपीएस, एसपी, पानीपत, जिला पानीपत के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पानीपत और करनाल के सरपंच और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

जरूरत के हिसाब से आसपास के गांवों की पंचायती जमीन दिलवाई जाएगी

अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि मनोहर लाल ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि “पीआरपीसी हरियाणा की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई होने के साथ-साथ हरियाणा के विकास के लिए सबसे ज्यादा राजस्व का योगदान भी दे रही है। इंडियन ऑयल की पीआरपीसी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पानीपत व आसपास के क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा  कि आने वाले दिनों में 7,000 मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता के साथ हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई स्थापित करने से पीआरपीसी पर्यावरण को मजबूत करने में और भी प्रबल होगी । इसके अलावा आने वाले दिनों में इस कॉम्प्लेक्स के बड़े विस्तार होने व नई परियोजनाओं के लगने से न केवल पानीपत का बल्कि पूरे हरियाणा का समग्र विकास होगा । इसके लिए पीआरपीसी को जरूरत के हिसाब से आसपास के गांवों की पंचायती जमीन दिलवाई जाएगी।

 

PRPC Silver Jubilee

हमें इंडियन ऑयल पर गर्व

इस अवसर पर बोलते हुए, रामेश्वर तेली ने जोरदार ढंग से उल्लेख किया कि “इंडियन ऑयल के कर्मचारियों ने न केवल कोविड​​-19 महामारी के दौरान देश सेवा में पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की बल्कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के अस्पतालों को मुफ्त तरल ऑक्सीजन भी प्रदान की है।“ इसके लिए हमें इंडियन ऑयल पर गर्व है।

समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई

इससे पहले रजत जयंती समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात श्रीकांत माधव वैद्य द्वारा स्वागत भाषण हुआ जिसमें उन्होने टीम पीआरपीसी हरियाणा से टीबी (तपेदिक) बीमारी को जड़ से खत्म करने और आसपास के क्षेत्र तथा प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन के दौरान, सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि टीम पीआरपीसी पर्यावरण हितैषी व उत्तम गुणवत्ता के उत्पादों का उत्पादन करके देश की सेवा कर रही है और अपनी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।

42,000 विभिन्न पौधे लगाए जाने की योजना का भी प्रारंभ किया

समारोह के दौरान पीआरपीसी के 25 वर्ष सफर की गौरव गाथा का एक आडियो-वीडियो भी चलाया गया।  मुख्य अतिथि ने पीआरपीसी की स्टैम्प का अनावरण किया। उन्होंने स्वस्थ पर्यावरण के लिए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मदद से वनस्थली शहरी वन, पानीपत में 12 एकड़ क्षेत्र में 42,000 विभिन्न पौधे लगाए जाने की योजना का भी प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने पीआरपीसी द्वारा आसपास के गांवों के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, आसपास के 14 गांवों को संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट जिसमे मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाएं देने की सुविधा का प्रावधान है को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होने पीआरपीसी द्वारा 2.52 करोड़ रुपए के बजट के साथ कुरूक्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) को प्रदान करने की स्कीम को ऑनलाइन लांच किया।
सरपंचजनों का भी परंपरागत रूप से सम्मान किया
इस अवसर पर, श्रीकांत माधव वैद्य ने मुख्य अतिथि की माध्यम से पानीपत के राज्य टीबी अधिकारी को हाथ से संचालित एक्स-रे मशीनें (बहु रोग निदान के लिए) दी, जोकि पीआरपीसी द्वारा हरियाणा के लोगों से टीबी व अन्य बीमारियों के उन्मूलन के लिए सभी 22 जिलों को प्रदान की जाएंगी, ताकि हरियाणा टीबी सहित सभी बीमारियों से मुक्त राज्य बन सके।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रमुख गांवो के सरपंचजनों का भी परंपरागत रूप से सम्मान किया।
सेवा में हमेशा की तरह आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी
इसके पश्चात पीआरपीसी ने आए हुए सभी महानुभावों जिसमे इंडियन ऑयल के भूतपूर्व अध्यक्ष, निदेशक व  पीआरपीसी के कार्यकारी निदेशक भी शामिल थे के सम्मान में इसकी अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से साँय के समय एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।कार्यक्रम के अंत में श्री एम एल डहरिया ने आए हुए सभी महानुभावों का हृदय से आभार प्रकट किया और विश्वास दिलवाया कि टीम पीआरपीसी पानीपत के विकास, प्रदेश व देश की सेवा में हमेशा की तरह आगे भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। इसी के साथ पीआरपीसी के रजत जयंती दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।