PRPC Sent Relief Material To Help Flood Victims : पीआरपीसी की विप्स सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजी राहत सामग्री 

0
324
PRPC Sent Relief Material To Help Flood Victims
PRPC Sent Relief Material To Help Flood Victims
Aaj Samaj (आज समाज),PRPC Sent Relief Material To Help Flood Victims, पानीपत : इंडियन ऑयल के “राष्ट्र प्रथम”, “देखभाल” और “विश्वास” के मूल  मूल्यों को कायम रखते हुए, विप्स, पीआरपीसी की समन्वयक गीतांजलि साहनी, उप-महाप्रबंधक (वित्त) के नेतृत्व उनके सदस्यों ने हरियाणा और दिल्ली के बाढ़ पीड़ितों के लिए पीआरपीसी परिवार के लोगों से आवश्यक सामान (राशन सामान और कपड़े) एकत्रित कर भेजा। जिसे एम.एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने पीआरपीसी, प्रशासनिक भवन से आवश्यक सामान से भरे हुए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जरूरतमंद लोगों के लिए मदद हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी

बाढ़ से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को समझते हुए, विप्स सदस्यों ने हरियाणा और दिल्ली में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को देने के लिए पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) के परिवारों से आवश्यक सामान (राशन सामान और कपड़े) एकत्र किया। विप्स का यह प्रयास लाभार्थियों को बेहतर जीवन बनाने के लिए प्रेरित करेगा। ये वस्तुएं ‘गूंज’ नामक एक प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन को दान की जाएगी, जो सक्रिय रूप से हरियाणा और दिल्ली के जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर डहरिया ने कहा कि यह केवल जरूरतमंद लोगों के लिए मदद ही नहीं है बल्कि हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि विप्स, पीआरपीसी वंचित लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई कल्याणकारी गतिविधियां चला रही है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सहयोग देने के लिए पीआरपीसी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और उल्लेख किया कि उनकी उदारता हर किसी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित करती है। जो हमें संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करने के महत्व की याद दिलाती है।