PRPC Celebrated The 154th Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi : पीआरपीसी ने श्रद्धा के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती 

0
199
PRPC Celebrated The 154th Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi
PRPC Celebrated The 154th Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi
Aaj Samaj (आज समाज),PRPC Celebrated The 154th Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi, पानीपत : भारत के महान नेता एवं राष्ट्रपिता “महात्मा गांधी” को उनकी 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में उनके जन्मदिन देशभक्ति की भावना के साथ बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मुकुल अग्रवाल मुख्य-महाप्रबंधक (पी.एंड. यू., आई.टी.), पीआरपीसी द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधक गण, ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।

कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं होगा तब तक वह स्वस्थ नहीं रह सकता

अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को गांधी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधी हमेशा कहा करते थे कि स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। गांधी का मानना था कि जब तक कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं होगा तब तक वह स्वस्थ नहीं रह सकता। वह लोकप्रिय कहावत में भी दृढ़ता से विश्वास करते थे कि स्वच्छता से ही परमात्मा को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है,क्योंकि उनके द्वारा किये गए संघर्षों के कारण ही आज हम स्वतंत्र हैं। उन्होंने ठेका कर्मियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वच्छता रथ भी चलाया गया जिसके माध्यम से आस पास के गावों के लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook