आम आदमी पार्टी पर चार मामले दर्ज
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं। वोटिंग के लिए मात्र 20 दिन का समय बचा है। इसी के चलते दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों द्वारा राजनीतिक बयानबाजी और चुनाव प्रचार पूरे जोर पर है। इस दौरान जहां सभी पार्टियां रैलियां, रोड शो और चुनावी सभा आयोजित कर रहीं हैं वहीं वे प्रचार के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का भी खूब प्रयोग कर रहीं हैं। लेकिन दिल्ली में वर्तमान समय में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को सोशल मीडिया पर प्रचार करना भारी पड़ गया है।
इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के मामले में नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।एफआईआर में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर किए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को निशाना बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणी की गई है। आम आदमी पार्टी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना चुनावी नैतिकता और लोकतांत्रिक मर्यादा का गंभीर उल्लंघन है।
आप पर ये आरोप लगाए गए
एफआईआर में कहा गया है कि आप की इंटरनेट मीडिया रणनीति जानबूझकर इन अनुचित और अनधिकृत एनिमेटेड प्रस्तुतियों के माध्यम से जनता की भावनाओं को भड़काने के लिए बनाई गई है। दूसरी एफआईआर 13 जनवरी को आप और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज की गई है। इस एफआईआर में कहा गया है इंटरनेट मीडिया पोस्ट जो आम आदमी पार्टी द्वारा बनाई और साझा की गई, उसमें गृहमंत्री की विकृत और मनगढ़ंत आवाज शामिल है जो गलत सूचना फैलाती है और इसे आम आदमी पार्टी, इसके संयोजक द्वारा प्रसारित किया गया है।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर भी एफआईआर दर्ज
वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : केंद्र और आप सरकार ने दिल्ली को बर्बाद किया : कांग्रेस
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड