आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग पानीपत के द्वारा पतंजलि योग समिति के सयुंक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। यह योग कार्यक्रम सभी खंडों में आयोजित किए गए थे।  जिला आयुष अधिकारी डॉ सतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों- कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण दिया

यह प्रशिक्षण पतंजलि योग पीठ के महेन्द्र सिंह, विरेंदर सिंह, राकेश नैन तथा आयुष विभाग के डॉ. नितिन राय, डॉ. मीकि व डॉ. पंकज के द्वारा करवाया गया। इसके अतिरिक्त ज़िला स्तरीय प्रशासकीय अधिकारियों अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए यह योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम 13 से 15 जून तक आर्य पीजी कॉलेज के ग्राउंड में प्रातः 6 बजे से करवाया जाएगा। इस बारे में उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा सभी विभागों के अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों- कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण दिया