Proud to be called a traitor: Mehbooba Mufti: देशद्रोही कहे जाने पर गर्व है : महबूबा मुफ्ती

0
765

बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ऐसी देशभक्ति हमारे बस की नहीं है। साध्वी प्रज्ञा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर एक हिंदू कट्टरपंथी जिसने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की हो उसे देशभक्त बताया जा रहा है तो मुझे गर्व है कि मुझे देशद्रोही कहा जाता है। ऐसा राष्ट्रवाद और देशभक्ति हमारे बस का नहीं, यह आपको मुबारक। बता दें कि महबूबा का यह बयान उस वक्त आया है जबकि फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को आतंकी बताने के बाद देश में इस बयान पर लगातार राजनीति हो रही है।