प्रदर्शन करके मांगा मुआवजा, एक ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री के नाम

0
160
Protesting farmers demanded compensation for crop loss
Protesting farmers demanded compensation for crop loss

होशियार सिंह,कनीना:
विगत 19 – 20 मार्च को तेज अंधड़, बरसात तथा ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का प्रभावित किसानों को मुआवजा देने तथा अन्य मांगों को लेकर बसपा के कार्यकर्ताओं ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कनीना के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने फसल नुकसान का मुआवजा दो, मुआवजा दो, किसानों के बैंक ऋण माफ करो के जोरदार नारे लगाए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने अतरलाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कनीना को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया-

ज्ञापन में कहा गया है कि कनीना उपमंडल तथा अटेली तहसील के रसूलपुर, चेलावास, कैमला, कनीना, स्याणा, नौताना, सेहलंग, पोता, बाघोत,खेड़ी, तलवाना, धनौन्दा, झाड़ली, छितरौली, उच्चत, सीहोर गाहड़ा, कोटिया, करीरा,रामबास, कपूरी, ककराला, मानपुरा, ढाणा, बेवल, दौंगड़ा जाट, दौंगड़ा अहीर, अटाली, कलवाड़ी, सिलारपुर, दुलोठ जाट आदि लगभग 60 गांवों में तेज अंधड़, बारिश तथा ओलों से किसानों की फसलों में 80 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों की सारी लागत व छह माह की मेहनत बर्बाद हो गई है। प्रभावित किसान मायूस तथा सदमे में हैं। इसलिए सरकार तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को पचास हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दे। ज्ञापन में सरकार से किसानों के अल्पावधि कृषि ऋण माफ करने तथा छह माह का बिजली बिल तथा नहरी माल माफ करने की मांग की गई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रघबीर सिंह मुकदम, कैलाश सेठ, नरेंद्र सिंह, पवन चौधरी, नवीन, राजकुमार ,श्रीराम, भाग सिंह चेयरमैन ,शेर सिंह यादव, दान सिंह प्रजापत, सुरेश, लालचंद, अशोक सिंह, राकेश सिंह आदि अनेक किसान तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नवरात्रों में डीसी की अपील, खराब गुणवत्ता का प्रयोग ना करें 

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook