Protesters were forcibly removed from the Gateway of India, protesters said- protest will continue: गेटवे आॅफ इंडिया से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया गया, प्रदर्शनकारियों ने कहा- जारी रहेगा विरोध

0
256

मुम्बई। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफत कई स्थानों पर हो रही है। इसके विरोध में मुम्बई में भी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किए। इस प्रदर्शन की शुरुआत गेटवे आॅफ इंडिया के सामने हुई। लेकिन बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती वहां से हटा दिया । प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आजाद मैदान शिफ्ट किया जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन में शामिल कपिल अग्रवाल ने कहा, ‘हमें जबरदस्ती गेटवे आॅफ इंडिया से हटाया गया और आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया । यह काफी सफल प्रदर्शन रहा। हमारा प्रतिरोध जारी रहेगा, हमारे पास कार्यक्रमों की लंबी लाइन है।’ दरअसल दिल्ली के जेएनयू में नकाबपोश लोगों द्वारा कैंपस में घुसकर विद्यार्थियों को मारापीटा गया और साथ ही तोड़फोड़ भी की गई। वहीं रविवार आधी रात को दक्षिण मुम्बई के कोलाबा में गेटवे आॅफ इंडिया के सामने बड़ी संख्या में इसके विरोध में छात्र और महिलाएं एकत्रित हुए और इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया। इस विरोध प्रदर्शन में कई बॉलवुड की हस्तियां भी शामिल हुर्इं। अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर और विशाल ददलानी जैसे बॉलीवुड के बड़े नामचीन कलाकारों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ‘हम देखेंगे’, ‘हम होंगे कामयाब’, ‘सरफरोशी की तमन्ना’ जैसे गीत आईआईटी बॉम्बे, टीआईएसएस और एएसएफआई के छात्रों समेत कई छात्र संगठनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे भी लगाए।