नई दिल्ली। जाफराबाद में सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है लोगों ने सोमवार को फिर से पुलिस पर पथराव किया। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए खुद मोर्चा संभाला लेकिन इसका कोई असर प्रदर्शनकारियों पर नहीं हुआ। जब वो नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैसे के गोले छोड़े। जाफराबाद में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौजपुर में बाजार बंद है लेकिन कुछ दुकानें खुली थी। रविवार को जाफराबाद में हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि जाफराबाद और मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। रविवार को प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार सड़के बंद कर दी थी जिसके बाद ईस्ट दिल्ली की सड़के पूरी तरह से जाम हो गई थीं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था। सीएए के समर्थन और विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच रुक रुक कर हो रही है पत्थरबाजी। प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते आसपास के मकानों के टूटे कांच