Sanjay Park Krishanpura Panipat : संजय पार्क में लगाए घटिया क्वालिटी व खस्ताहाल झूलों के संबंध में कृष्ण पुरा निवासियों ने किया प्रदर्शन

0
226
Sanjay Park Krishanpura Panipat
  • विधायक प्रमोद विज, निगम कमिश्नर व मेयर अवनीत कौर को शिकायत करने का फैसला

 

Aaj Samaj (आज समाज),Sanjay Park Krishanpura Panipat, पानीपत : कृष्णपुरा वार्ड 15 निवासी यशपाल पंवार ने कृष्णपुरा स्थित संजय पार्क में हाल ही में मौजूदा पार्षद सुमन छाबड़ा द्वारा लगाए गए झूलों, (जो अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुए) की घटिया क्वालिटी व खस्ताहाल पर कृष्ण पुरा निवासियों के साथ रोष प्रकट किया। साथ ही इसकी शिकायत विधायक प्रमोद विज, निगम कमिश्नर व मेयर अवनीत कौर को करने का फैसला लिया। यशपाल पंवार ने कहा कि इन झूलों को लगे अभी 10 दिन भी नहीं हुए है और ये टूटने शुरू हो गए है झूलों पर आर्यन प्राइमर ना होने की वजह से पेंट भी उतरना शुरू हो गया है। एक झूले की कुर्सी टूट गई व नट बोल्ट भी निकल चुके हैं। यशपाल पंवार ने नगर निगम के सिस्टम पर भी सवाल करते हुए कहा कि जनता के पैसे को, सरकार द्वारा जनता के हित के लिए आवंटित किया जाता है, उसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा व विधायक से मिलकर इसकी जांच करवाने की बात कही। इस मौके पर यशपाल पंवार, प्रवीण, ललित, विनोद, सतीश ग्रोवर, राजबीर चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Sanjay Park Krishanpura Panipat

Connect With Us: Twitter Facebook