- बिना भेदभाव के होगा सड़क का निर्माण : अशोक कटारिया
Aaj Samaj (आज समाज),Protested Against The Outgoing councilor And Contractor ,पानीपत : शहर के वार्ड नंबर 7 की राजीव कॉलोनी गली नंबर 4 के लोगों ने इकट्ठे होकर निवर्तमान पार्षद व ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजीव कॉलोनी की गली नंबर 4 में सड़क निर्माण न होने के कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला। कालोनी वासियों का कहना है कि 2 महीने पहले उनकी गली को उखाड़ा गया था जिसको लेकर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सड़क टूटी होने के कारण कहीं आना-जाना भी मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा की गली में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी ना किसी सीवर की समस्या थी ना किसी पानी की ना कोई नाली की लेकिन फिर भी पार्षद के ठेकेदार के द्वारा गली को उखाड़ा गया और फिर दोबारा उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
सड़क टूटने के कारण पीने के पानी के पाइप टूट चुके हैं
गुस्साए लोगों का कहना है कि वह गली की समस्या को लेकर पार्षद के पास कई बार गए, लेकिन पार्षद का एक ही जवाब रहा कि मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है लोगों ने पूछा आपका कार्यकाल खत्म हो चुका था, लोगों का यह भी कहना है कि जो दूसरी गली थी वह उखाड़ी गई थी, लेकिन वह 15 दिन के अंदर ही अंदर बना दी गई क्योंकि उसमें जो कुछ लोग थे वह पार्षद के चाहने वाले थे और उनकी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क टूटने के कारण पीने के पानी के पाइप टूट चुके हैं, जिससे अब गंदा पानी घरों में आता है जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गरीब लोगों की समस्या कोई नहीं सुनता इस समस्या को लेकर कॉलोनी वाले कई बार उच्च अधिकारियों से भी मिले हैं लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। समस्या से जूझ रहे गुस्साए लोगों का कहना है कि आने वाले चुनाव में वह किसी को भी वोट नहीं देंगे। सोनू छौक्कर, बंटी, सुशीला, रेखा, उषा, ननी देवी और भी कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
जल्द से जल्द इस समस्या का हल हो जाएगा
इस मामले में जब वार्ड के निवर्तमान पार्षद अशोक कटारिया से बात की गई तो उनका कहना था कि गली नंबर 4 पाइप डाल रहे हैं जल्दी पाइप का काम खत्म हो जाएगा और सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बिना भेदभाव के जैसे वार्ड के हर कॉलोनी का विकास हुआ है इस गली का भी होगा। जल्द से जल्द इस समस्या का हल हो जाएगा और सड़क बनाकर जनता को समर्पित कर दी जाऐगी।