नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद में स्थिति तनावपूर्ण और गंभीर बन गई है। यहां सीएए को लेकर प्रदर्शनों के दौरान हिंसा देखने को मिली। हिंसात्मक हो रहे प्रदर्शन में लोगों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान ही एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत की खबर आ रही है। मरने वाले पुलिस कॉस्टेबल का नाम रतन लाल है, जो गोकुलपुर एसीपी आॅफिस में तैनात थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि किसकी गोली से जवान की मौत हुई है। जाफराबाद में हो रहे हिंसात्मक प्रदर्शन के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर है। मैं एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं।’ बता दें कि जाफराबाद के अलावा चांद बाग में भी प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि सुबह दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने खुद कमान संभाली और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन इससे कोई नतीजा नहीं निकला।