Protest Of Congress Against Rising Inflation दिन प्रतिदिन बढ़ती महँगाई, कम पड़ती ईमानदारी की कमाई : बतरा

0
312

Protest Of Congress Against Rising Inflation

बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

कांग्रेस हाईकमान केंद्रीय नेतृत्व एवं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर ज़िला कांग्रेस यमुनानगर द्वारा डीसी दफ़्तर के सामने बढ़ती महँगाई के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया गया व राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। सरकार व महँगाई विरोधी नारेबाज़ी की गई। मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सैंकड़ों आमजन मौजूद रहे।

गृहणियों का बजट बिगाड़ा Protest Of Congress Against Rising Inflation

इस मौक़े पर श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद ज़िला यमुनानगर ने कहा पहले हमारी पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार ने जनता को महँगे दामों पर पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस ख़रीदकर सब्सिडी देकर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाते थे और अब 137 दिन चुनाव के बीतने के बाद पेट्रोल और डीज़ल और रसोई गैस में अब एकदम बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी। अब रसोई गैस में एकदम 50 रुपए बढ़ाकर गृहणियों का बजट बिगाड़कर रख दिया है और सरकार ने कम्पनियों के साथ मिलकर मुनाफ़ाख़ोरी शुरू कर दी है।

महँगाई ने कमर तोड़कर रख दी Protest Of Congress Against Rising Inflation

यूपीए सरकार के समय पहले जो केंद्र का टैक्स पेट्रोल पर 09.20 रुपए और डीज़ल पर 3.46 रुपए होता था उसे बढ़ाकर भाजपा के केंद्र की सरकार ने केंद्र का टैक्स पेट्रोल पर 18.70 रुपए और डीज़ल पर 18.34 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जो की बिल्कुल ग़लत है।

खाद्य महँगाई ने आम जन का जीवन दूभर कर दिया है और कमर तोड़कर रख दी है। भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतते ही अहंकार में चूर होकर जनता की परवाह किए बिना महँगाई में बेतहाशा वृद्धि करने का काम किया है। जो की बहुत निन्दनीय है ।

हरियाणा कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से माँग करती है जैसे यूपीए सरकार महँगी रसोई गैस ख़रीदकर सब्सिडी से आधे दाम पर देती थी। केंद्र सरकार को हिदायत देकर यूपीए के समय के दामों पर पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस उपलब्ध कराएँ ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके।

मौक़े पर रहे यह मौजूद  Protest Of Congress Against Rising Inflation

इस मौक़े पर रादौर विधायक बी एल सैनी, कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद ज़िला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा, निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी, नरपाल गुर्जर, वेद मेहरमपुर, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, मेम सिंह दहिया, राय सिंह प्रवक्ता, राकेश शर्मा काका, अनिल गोयल, मोहन वर्मा, मनोज जयरामपुर, दवेंदर पार्षद, माँगे राम, मोनिका डुमरा प्रदेशसचिव, हरमींन कौर कोहली, राजकुमार कम्बोज, परमजीत धीमान, जयराम ज्ञानेवाला, पूर्व पार्षद अमरजीत कोहली, आकाश बतरा, विशाल सैनी, पूर्व ज़िला पार्षद अशोक, मोहम्मद इस्लाम, संदीप चौधरी, मधु डेहरिया, के एल टीनू, विक्रम लोपयों, लक्ष्मण विनायक, सुरेंदर कम्बोज, नीतीश त्यागी, मनप्रीत सिंह लवली, विजय गौतम, हार्दिक सखुजा, उषा भट्ट, निर्मला यादव, शोभिनी शर्मा, पूजा कश्यप, ज्योति कालरा, अमरजीत कौर, ललिता साहनी, आरती, सीमा कौशिक, दिनेश डुमरा, जगमीत सिंह कोच, प्रेम अरोड़ा, मोनी, नरेश, सतनाम,गुरसेवक, धर्मपाल सैनी, विक्रम हड़तान आदि मौजूद रहे।

Protest Of Congress Against Rising Inflation

Connect With Us : Twitter Facebook