Protest of Anganwadi Worker’s Assistant Union
संजीव कौशिक, रोहतक
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी का धरना 98वें दिन भी जारी रहा। आंगनवाड़ी बहनों ने मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की। आंगनवाड़ी बहनों ने मानसरोवर पार्क से अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकाला।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सरकार से बातचीत के निर्णय का लैटर हमारे पास अभी तक भी नही आया है। सरकार ने टर्मिनेट सभी बहनों को एक एक करके बहाल करने के लिए कहा था जिससे हम उस दिन भी सहमत नहीं थे और आज भी सहमत नहीं हैं। हमने सरकार से मांग की थी कि सभी टर्मिनेट वर्करों को एक कलम से बहाल किया जाए।
Protest of Anganwadi Worker’s Assistant Union
हम सरकार को आज ये चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर सरकार इस मां को हूबहू नहीं मानती है तो यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। हमें सरकार से यह उम्मीद जगी थी कि हमारी होली इस बार रंगीन होगी। परन्तु सरकार को ये मंजूर नहीं है। हम अपने घरों में काली होली मनाएंगे। हमने हरियाणा सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनवाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे।
हम सभी आंगनवाड़ी बहनें एकजुट हैं Protest of Anganwadi Worker’s Assistant Union
उन्होंने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्यवाही का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी। हरियाणा सरकार के पास हमारी इन मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कोई नई मांग नहीं कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 24000 व सहायिका को 16000 रू दिया जाए।
Protest of Anganwadi Worker’s Assistant Union
एमडीयू की छात्र नेता उमेश कुमार ने आंगनवाड़ी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 अप्रैल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ जंतर मंतर नई दिल्ली में होने जा रहे प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्रों को शामिल करवायें।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल, जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, कौशल्या चहल, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, राजबाला, पिंकी, सुनीता , सुमित्रा व एमडीयू छात्रा मनीषा ने भी अपने विचार रखे।
Protest of Anganwadi Worker’s Assistant Union
Read Also : Eco-Friendly And Safe Holi डीजीपी हरियाणा ने ‘इको-फ्रेंडली‘ व सेफ होली खेलने का किया आग्रह
Read Also : Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM सीना तान मुख्यमंत्री बने मान
Connect With Us : Twitter Facebook