नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ गुरूवार को भारत बंद का एलान किया गया है। इस कानून और एनआरसी के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल और मुस्लिम संगठन आज देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी से लेकर त्रिवेंद्रम तक विरोध में लोग सड़कों पर हैं। वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है। लेफ्ट पार्टियों के भारत बंद प्रदर्शन को राजद, सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में इस बंद को देखते हुए तीन दिनों के लिए धारा 144 लगाई गई है। दिल्ली के भी कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। छात्र संगठनों ने भी कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को यानी बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं। छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश में भी राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
यूपी के संभल में रोडवेज की प्रदर्शनकारियों ने चार बसें फूंक दी हैं। लखनऊ में भी प्रदर्शनकारी हिंसा करने पर आमादा थे। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें खदेड़ा है। वहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों पर कहा कि आज देश की कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। आज सभी नागरिकों में डर का माहौल है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि यह कानून नहीं लाए और युवाओं को रोजगार दे। दिल्ली के मंडी हाउस, लाल किला सहित कई स्थानों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गर्इं हैं। दिल्ली के 19 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं।
लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक में आग लगा दी। संभल में भी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले किया गया।
– देश के कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के इंट्री और एक्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ में हसनगंज इलाके की पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिसवालों की गाड़ियों में आग लगाई गई।