Protest In Rohtak
संजीव कौशिक, रोहतक:
Protest In Rohtak रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जगपाल सांगवान ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग पत्र जो मुख्यमंत्री को सौंपा गया है, उस पर अभी तक कार्रवाई करने के विरोध में राज्य कमेटी के आह्वान पर 28 दिसम्बर को उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।
2 दिसम्बर 2021 को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पानीपत में हुए राज्य सम्मेलन में निर्णय लिया गया था जो मांगें मुख्यमंत्री, नेताओं प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता में मानी गई है उन्हें लागू न करके सरकार वायदा खिलाफी कर रही हैं प्रदेश के तमाम रिटायर्ड, पेंशनजर समाज में भारी नाराजगी है।
जगपाल सांगवान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित संसदीय समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट में 65 वर्ष उम्र पूरी करने पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया है। जिला कमेटी के प्रधान, रामनिवास सैनी, सचिव ओमप्रकाश कादियान, राज्य कमेटी नेता जगरूप, जगपाल सांगवान, खेमचन्द, राम सिंह नेहरा, मास्टर चतर सिंह हुड्डा, ओमप्रकाश खिडवाली, रणवीर रोहतकी, सूरजकौर अहलावत, राजबीर फौगाट आदि पदाद्यिकारियो ंने जिला के तमाम रिटायर्ड बहन, भाईयों से अपील की है कि 28 दिसम्बर को 11 बजे मानसरोवर पार्क में पहुंचकर धरने को कामयाब करे और अपनी ताकत का इजहार करे ताकि सरकार को मांगे मानने पर मजबूर किया जा सके।
मुख्य मागें: Protest In Rohtak
नई पेंशन स्कीम वापस लेकर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए, पजांब की तर्ज पर 65, 70, 75, 80 साल पर 5, 10, 15, 25 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी की जाए, पेंशन कम्यूटेशन की रिवकरी 15 की बजाए 12 वर्ष में की जाए, बजटसे पहले कैशलेस स्कीम लागू की जाए जिसे 14 दिसम्बर 2021 को सर्वसम्मति संघ के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव द्वारा स्वीकृत किया गया है जो कि निश्चित सीमा समय में लागू किया जाना है।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को मनवाने के लिए चलाए जा रहे आन्दोलन का समर्थन करता है तथा सरकार से मांग करता है कि बिनादेरी किए वार्ता द्वारा समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ भी आन्दोलन में भाग लेगा।(Protest In Rohtak)
28 दिसम्बर 2021 समय 11.00 बजे , स्थान: मानसरोवर पार्क, रोहतक धरने में सही समय पर पहुंचने का कष्ट करें तथा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को कर्मचारी विरोधी रवैये का जबरदस्त विरोध करें क्योंकि सरकार का इरादा थोक में झूठ बोलकर जनता में फूट डालकर लोगों को आपस में उलझाए रखने का है।
Also Read : SC Society Will No Longer Tolerate Atrocities अब नहीं सहेगा एससी समाज अत्याचार, खाप करेगी सहायता : तंवर