Punjab News Update : पहलगाम हमले के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन

0
77
Punjab News Update : पहलगाम हमले के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन
Punjab News Update : पहलगाम हमले के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन

स्थानीय सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर और पंजाब सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब की लंबी सीमा जम्मू के साथ जुड़ी हुई है। वहीं प्रदेश से गुजर रही अंतरराष्टÑीय सीमा भी लंबी दूरी तक पाकिस्तान से जुड़ी हुई है। इसी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब हमेशा से संवेदनशील प्रदेश माना जाता है। गत दिवस जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो इसका असर पंजाब में भी देखने को मिला। प्रदेश के लोगों के चेहरों पर दहशत दिखाई दी और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किया।

बड़े स्तर पर जम्मू-कश्मीर की बुकिंग रद

जालंधर में टेक्सी यूनियन अध्यक्ष हरदीप सिंह राजू ने कहा इस आतंकी हमले से सभी लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब से टेक्सियां और टैंपो ट्रैवल्स बुक होकर पर्यटकों को लेकर जम्मू-कश्मीर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान लाखों पर्यटक यहां से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर घूमने आते हैं। लेकिन आतंकवादी हमले के बाद उनके मन में डर है, चाहे वह अमरनाथ यात्रा हो या कोई अन्य पर्यटन यात्रा। उन्होंने बताया कि हमले के बाद उनकी लगभग 12 हजार बुकिंग रद्द हो गई हैं। अब तो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाने से भी डरने लगे हैं। इससे हमारे भाइयों का करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।

लुधियाना में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पंजाब के लुधियाना में प्रदर्शन किया गया। यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकी घटना की निंदा की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले लोगों ने नमाज अदा की। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला जलाया और पाकिस्तान मुदार्बाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। समुदाय के नेता मुहम्मद मुस्तकीम का कहना है कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है। इसका पूरा मुस्लिम समाज विरोध करता है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : मान

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू