गुरदासपुर: विधायक के घर के बाहर लगाया धरना

0
339
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स का सांझा फ्रंट ने मांगों को लेकर हलका विधायक बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा के निवास के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को लेकर समय की मांग की जा रही है, लेकिन न तो पंजाब सरकार उनकी मांगें मान रही है और न ही उन्हें बैठक का समय दिया जा रहा है। अगर पंजाब सरकार ने अभी भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।
वक्ताओं ने बताया कि उनकी मांगों में छठे वेतन कमिशन को संशोधित करके लागू करना, कम से कम वेतन 26 हजार रुपये करना, 20 साल की सेवा पर पूरी पेंशन का हक देना, केंद्र पैट्रन पर महंगाई भत्ते की किश्त का तुरंत नोटीफिकेशन जारी करना, हर तरह के कच्चे मुलाजिमो को पक्का करना आदि शामिल है।