महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी द्वारा सफाई को लेकर पानीपत वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन

0
371
महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी द्वारा सफाई को लेकर पानीपत वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी द्वारा सफाई को लेकर पानीपत वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Protest held in Ward 10 regarding cleanliness) महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी ने सफाई को लेकर वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देवपुरी रोड जो पिछले कई सालों से समस्याओं से जूझ रहा है। वहां से कूड़ा उठाकर वार्ड 10 के पार्षद रविंद्र भाटिया के घर पहुंचाया गया, महिला नेत्री ने कूड़े पर 100 दिन का झंडा लगाया, मेयर का कट आउट लेकर पहुंची, नीरजा बाहरी ने कहा हर वार्ड में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।

 

महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी द्वारा सफाई को लेकर पानीपत वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस नेत्री नीरजा बाहरी द्वारा सफाई को लेकर पानीपत वार्ड 10 में विरोध प्रदर्शन

पहले दी शादी की सालगिरह की मुबारक फिर फेंका कचरा

बीजेपी वालों को चेताया जल्दी शहर साफ करवा दो नहीं तो आपके घरो के सामने कूड़े के ढेर होंगे। महिला नेत्री ने पहले फूल देकर पार्षद रविंद्र भाटिया को शादी की सालगिरह की मुबारक दी। उसके बाद कूड़ा उनके घर सामने फेंक कर शहर की दशा से अवगत करवाया, जैसे ही कूड़ा घर के बाहर फेंका गया तो पार्षद रविंद्र भाटिया के घर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता ने बतमीजी की, उन्होंने कहा सच का सामना करना चाहिए। अब जहां भी कूड़ा होगा उसका का हल करवाने की कोशिश रहेगी।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव