Protest at Pak embassy against attack on Sikhs in Pakistan, clash with security personnel: पाकिस्तान में सिखों पर हमले के खिलाफ पाक दूतावास पर प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से झड़प

0
339

नई दिल्ली।पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे हमलों से नाराज बंजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सिखों के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार से अपील की। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने डीटीसी बसों में भर पुलिस थाने ले गई है।
पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करने के मुख्य आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुद्वारे पर भीड़ ने शुक्रवार को पत्थरों से हमला किया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम के प्रवक्ता अजहर मशवानी ने ट्विटर पर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर भी डाली, जिसमें वह सलाखों के पीछे खड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि इस घटना में शामिल लोगों से सरकार कोई रियायत नहीं बरतेगी।