Protest against Yogi Sarkar, people on the road in the sexual abuse case in the Girl Child Protection Home in Kanpur: कानपुर में बालिका संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण मामले में सड़क पर उतरे लोग, योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

0
264

कानपुर संवासिनी कांड को लेकर लोगों में गुस्सा है। कानपुर के बालिका संरक्षण गृÞह में हुए यौन शोषण को लेकर लोगोंने सड़क पर प्रदर्शन किया। आज सशक्त पीली सेना द्वारा एक कार्यक्रम सैंडल मार्च सेंट जॉन चौराहे पर आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने कानपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई सेना के अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल जी ने अपने बयान में कहा है कि कानपुर बालिका गृह में हो रहे इतने भयावह हादसे को आज गोदी मीडिया द्वारा और सरकार द्वारा दबा दिया गया एक साथ 57 लड़कियों का कोरोनावायरस होना एचआईवी संक्रमित होना दो नाबालिग लड़कियों का प्रेग्नेंट होना यह दर्शाता है कि घोर कलयुग आ चुका है अब कहां  गायब हो गया और नव गोस्वामी  और कहां गायब हो गए देवगन क्योंकि यह मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं है इसलिए बिचारे अपने आकाओं को बचाने के लिए मौन व्रत रखे बैठे हैं  सब इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि इसमें सरकार के कई नामचीन लोगों के नाम शामिल हैं जैसे कि प्रिंट मीडिया द्वारा जो चीज सामने निकलकर आई उसमें लड़कियों की सप्लायर गिरिजा त्रिपाठी जो भाजपा सांसद कलराज मिश्रा जी की बहन निकली सत्ता में बैठे हुए लोग यह अत्याचार की हदें पार कर रहे हैं

अब गरीब बेसहारा असहाय मजबूर बच्चियां किस का दरवाजा खटखटा एंगे रोज इस तरह की बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं कहीं एक्सप्रेस वे पर बसों में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं कहीं बच्चियों को तेजाब डालकर मारा जा रहा है हम सत्ता में बैठे  लोगों के कड़ी निंदा करते हैं और उन बच्चियों के लिए इंसाफ की मांग करते हैं ऐसे दोषियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए और इसी के विरोध में ऐसे लोगों के खिलाफ जो इस तरह के धनात्मक कार्य में शामिल हैं उनके लिए हमने सैंडल.मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है प्रदर्शन में उपस्थित लोगों में शानू खान बबली बघेल ममता सिंह रिया सिंह हीरा देवी सोहन देवी अगर वारसी तीनों खान मोहम्मद ताज मोहसिन खान कृष्णा शर्मा इमरती देवी नारंगी देवी विमला मालू मती गीता सिंह आरती देवी पूनम फुल वती हृदेश सरोज इत्यादि मौजूद रहे