Protest Against The Killing Of About 30 Cows गौ सेवा संगठन तथा धार्मिक संस्थाओं ने निकाला रोष मार्च

0
392
Protest Against The Killing Of About 30 Cows

Protest Against The Killing Of About 30 Cows

आज समाज डिजिटल, पठानकोट
गत दिवस टांडा में करीब 30 गायों की निर्मम हत्या के विरोध में आज पठानकोट के बाल्मीकि चौक में विभिन्न गौ सेवा संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से एक रोष मार्च निकाला गया तथा गौ हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि हत्या आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Protest Against The Killing Of About 30 Cows

इस दौरान गोपाल धाम गो सेवा समिति सर्कुलर रोड पठानकोट के प्रधान विजय पासी के नेतृत्व गौ सेवा संगठन, कामधेनु गौशाला गौशाला सुजानपुर, दुर्गा माता मंदिर, हनुमान मंदिर आदि के अलावा विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से गायों की निर्मम हत्या को लेकर अपना कड़ा रोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, प्रेम गर्ग, राजन गुप्ता, मणमहेश बिल्ला, सतीश महाजन, अरुण भसीन, विपिन कुमार, अश्विनी शर्मा, सुरेंद्र बिल्ला, राकेश बबली, अशोक महाजन, लवजीत, कृष्ण गोपाल, लाभ सिंह, नरेश महाजन, मनमोहन काला, राजेंद्र लाडी, अरुण, गरीब दास, राजन गुप्ता, शीतल, गोविंद, रजनी मल्होत्रा, गुलशन, सुनील, विनय महाजन, इंद्रजीत शर्मा, अश्विनी जंडियाल आदि ने कहा कि गायों की निर्मम हत्या करने की घटना कि वह कड़ी निंदा करते हैं तथा इस घटना से गौ प्रेमियों को गहरा आघात पहुंचा है।

Protest Against The Killing Of About 30 Cows

यही नहीं सभी लोगों में इस घटना के बाद भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों द्वारा जानबूझकर गौ माता की इस प्रकार निर्मम हत्या करके माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक गौ प्रेमियों सभी संगठनों एवं धार्मिक संगठनों में इसी प्रकार रोष बढ़ता रहेगा।
Protest Against The Killing Of About 30 Cows