Delhi Breaking News : पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन

0
103
Delhi Breaking News : पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन
Delhi Breaking News : पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन

आज बंद रहेंगे दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच गत दिवस दिल्ली के व्यापारियों ने बैठक करके यह फैसला लिया की वे इस हमले के विरोध में बाजार बंद रखेंगे। चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारी संगठनों ने कनॉट प्लेस में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया।

इसमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन, सरोजनी नगर, कमला नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, कृष्णा नगर, रोहिणी, कीर्ति नगर बाजार के व्यापारी शामिल हुए। संगठन के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि 25 अप्रैल शुक्रवार को 100 से ज्यादा बाजार बंद रहेंगे।

गुरुवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने किया प्रदर्शन

एंटी टेरर एक्शन फॉरम द्वारा आज पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन एवं सतीश उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल सहित सभी कार्यकतार्ओं ने पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा।

विरोध प्रदर्शन में एंटी टेरर एक्शन फॉरम के पदाधिकारियों सहित दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ा जिसके बाद वीरेन्द्र सचदेवा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकतार्ओं को दिल्ली पुलिस डिटेन कर चाणक्यपुरी थाना ले गई जहां से कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

हर हिंदुस्तानी आज गुस्से में है

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हर हिन्दुस्तानी जो भारत से प्यार करता है वह आज गुस्से में हैं और पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने जो करतूत की है, उसका जवाब जल्द मिलेगा। जाति, धर्म पूछकर मासूम, निदोर्षो की जान लेने वाले पाकिस्तानियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना है।

ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : दिल्ली में भाजपा का मेयर बनना तय

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था