आज समाज डिजिटल,रोहतक, 3 मार्च:
आज महिला कांग्रेस सेल की जिला रोहतक अध्यक्ष संगीता सहरावत की अध्यक्षता में गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर अम्बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया । संगीता सहारवत ने कहा कि बेरहम हो गई है सरकार, घरेलू गैस 1100 और कमर्शियल गैस 2100 पार।
जनता कर रही है हाहाकार :संगीता सहारवत
जनता कर रही है हाहाकार। होली के त्योहार पर मोदी सरकार ने जो गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम जनता को सौगात दी है उसके लिए मोदी सरकार का हम विरोध करते है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता के हितों के बारे में ना सोच कर अपने मित्रों को छूट देती है और आम जनता का खून चूसती है। महिला कांगेस की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता भारती ने कहा कि मोदी सरकार ने जो होली के समय गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों के त्योहार में रंग में भंग डाला है। इसका सबसे ज्यादा असर आम जनता की रसोई पर पड़ा है आये दिन ज्यों सिलेडरों के रेट बढ़ रहे है क्या आम जनता को इनाम दिया जा रहा है जो जनता ने अपना कीमती वोट मोदी सरकार को दिया है। यह सरासर गलत है और हम हर दिन इसका विरोध करते रहेगें जब तक सरकार गैस के सिलेडारों की कीमत कम नहीं करती।
कच्ची रोटी खायेगें या सिलेडर भरवायेंगे: निर्मला राठी
निर्मला राठी जिला ग्रामीण अध्यक्ष रोहतक ने कहा कि मोदी सरकार आये दिन कोई ना कोई नया मुद्दा उठा लेतीे है और जो विकास के कार्य होते है वो तो ये करते नहीं है और आम जनता पर मंहगाई की मार बढ़ाये जाते हैं। जिन व्यक्तियों की महीने की कमाई ही चार पांच हजार रूपये है वो इतना मंहगा गैस सिलेडर कैसे भरवा पायेगें, वो कच्ची रोटी खायेगें या सिलेडर भरवायेंगे। मोदी सरकार का उदेश्य केवल पैसा इक करना है आम जनता की तकलीफों से उनका कोई लेना देना नहीं है। मोदी सरकार एकं तरीके से तानाशाही सरकार बन गई है जो आम जनता के बारें में ना सोचकर कुछ चुनिंदा लोगों के बारे में ही सोच रही है। जबकि लोगों ने अपना कीमती वोट मोदी सरकार को अच्छे दिन लाने के लिए दिया था, ना कि रोज रोज मंहगाई बढ़ा कर लोगों का जीवन दुश्वार बनाने के लिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मला राठी,गीता भारती, नीतू शर्मा, प्रोमिला सैनी, मुर्दला शर्मा, ममता पवार, लक्ष्मी अहलावत, भगवानी सहरावत, रेखा, प्रीति, मुकेश शेरोन, कृष्णा, संतोष दलाल, सुरेश सैनी, भावना हुड्डा, मीनाक्षी कटारिया, सुनीता बल्हारा, ममता स्वामी, ऊषा, हिमानी नरवाल, गुड्डी देवी, शीला राठी आदि महिलाएं उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें : एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : डीसी ने 25 लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के किट
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण