Aaj Samaj (आज समाज),Protest Against Power Minister’s Broken Promise, पानीपत : आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन समालखा डिवीजन पर बिजली मंत्री की वादाखिलाफी व 11 केवी के 13 फीडरों को प्राइवेट हाथों में देने के विरोध में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर कार्यकारी अभियंता समालखा के ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया व कार्यकारी अभियंता के माध्यम से बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सोमपाल रावल ने की व मंच का संचालन यूनिट सचिव विनोद कुमार ने किया। प्रदर्शन को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान सुरेश कुमार व सर्कल सचिव पानीपत मदन रावल ने कहा कि हमारी 10-10 2023 को बिजली मंत्री से वार्ता हुई, जिसमें बिजली मंत्री ने कर्मचारियों की 10 मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन बिजली मंत्री ने अभी तक एक भी मांग का पत्र जारी नहीं किया, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। यूनियन अपने रोष प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए 23 जनवरी को हरियाणा के सभी सर्किलों पर प्रदर्शन करेगी व बिजली मंत्री को अधीक्षक अभियंता के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगी। प्रदर्शन को मुख्यतः  कपिल रावल, अमित रावल, कपूरचंद, राजेश, परवीन छौककर, कटार सिंह, नौशाद, बलिन्द्र, नरेश, रोबिन, विकास मलिक, नरेंद्र, रणदीप आदि नेताओं ने संबोधित किया।

कर्मचारियों की मुख्य 10 मांगे

1. कच्चे कर्मचारियों व उनके आश्रित को मेडिकल सुविधा।
2. रिटायर होने पर कच्चे कर्मचारियों को सम्मानजनक राशि का भुगतान किया जाएगा।
3. सभी कर्मचारियों को वर्दी दी जाएगी।
4. दिवाली गिफ्ट की राशि में बढ़ोतरी।
5. सभी प्रकार के अलाउंस चिकित्सा भत्ता शिफ्ट ड्यूटी भत्ता रिस्क भत्ता आदि में बढ़ोतरी।
6. कच्चे कर्मचारियों की मृत्यु होने पर क्लेम मिलेगा।
7. पावर हाउस में हर शिफ्ट में दो कर्मचारी काम करेंगे
8. महिलाओं के लिए क्रच बनाने की सुविधा।
9. सभी कर्मचारियों को टीएनपी उपलब्ध कराना।
10. सर्किल लेवल पर ट्रेनिंग का प्रावधान किया जाए।