वादा खिलाफी के विरोध में 8 अप्रैल को प्रदर्शन Protest Against Government Policies

0
325
Protest Against Corruption
Protest Against Corruption

Protest Against Government Policies

संजीव कौशिक, रोहतक:
Protest Against Government Policies : आज जिला कमेटी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से मैना टूरिज्म कांप्लेक्स में जिला कमेटी की मीटिंग संपन्न की गई मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान कर्मवीर समाज की ओर से की और संचालन जिला सचिव जयकुॅवार दहिया ने किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से ब्लाक प्रधान सतबीर मुंढाल और जिला कोषाध्यक्ष जोगिंद्र दलाल ने संयुक्त व्यान जारी करते हुए मीडिया के साथियों को बताया कि कर्मचारियों की ओर से संवैधानिक एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कर्मचारी, मजदूर, किसान एवं आम जनता के सहयोग से 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भागीदारी की इसमें सरकार को सोई हुई निंद्रा से जगाने का काम किया। इसके विपरीत सरकार की ओर से सरकारी विभागों के निजीकरण पर ब्रेक लगाने के बजाय कर्मचारी नेताओं एवं हड़ताल में भागीदारी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रत्येक विभागीय अधिकारी से हाजरी रजिस्टर को दशार्ने के आदेश जारी किए गए हैं।

कर्मचारियों पर कार्रवाई बौखलाहट का हिस्सा

इससे साफ जाहिर होता है कि कामयाब हड़ताल को देखते हुए सरकार बौखलाहट में है एवं अनाप-शनाप प्रकार के आदेश जारी करते हुए कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों पर उत्पीड़न की कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है जिसे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा।

इसके विरोध स्वरूप आने वाली 8 अप्रैल 2022 को पूरे हरियाणा में जिला उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन करके सरकार को चेतावनी देते हुए प्रत्येक शहर में प्रदर्शन करेंगे फिर भी अगर सरकार संवाद पूर्ण वार्ता करके कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर विचार नहीं करती है तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बड़ी कन्वेंशन करके आने वाले समय में बड़े से बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा।

Protest Against Government Policies

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP