Aaj Samaj (आज समाज),Protest Against Fee Hike In Colleges, पानीपत: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में बुधवार को छात्रों ने आर्य कॉलेज और आ कॉलेज और आईबी कॉलेज में फीस बढ़ोतरी को लेकर तहसीलदार विरेंद्र गिल के माध्यम से हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि सभी राजकीय और एडेड कॉलेजों में दाखिला लेने की प्रक्रिया लिस्ट लगने के बाद शुरु हो गई है जिसमें सेशन 2023- 2024 के लिए छात्र छात्राए कालेजों में दाखिले लेंगे। लेकिन एसडी कॉलेज और आर्य कॉलेज और आईबी कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस में बढ़ोतरी करके छात्रों की जेब पर एक बड़ा बोझ डालकर छात्रों की जेब पर डाका डालने का काम किया है, जो गरीब मजदूर और किसान के बच्चे हैं वो फीस बढने से कॉलेजों में दाखिला लेने से वंचित रह जाएंगे, जोकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा वो अपने भविष्य के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएंगे।
- बढ़ाई गई फीस को लेकर तहसीलदार को हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
500 रुपए से लेकर 4000 तक बढ़ोतरी
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत के एसडी कॉलेज, आर्य कॉलेज और आईबी कॉलेज के प्रबंधकों द्वारा यूजी के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विभिन्न कोर्स में पिछले वर्षो से ज्यादा फीस बढ़ाई गई है, छात्रों की फीस बढ़ाकर उनकी जेब पर डाका डालने के काम किया है 70 प्रतिशत छात्र फीस भरने में असमर्थ है। यह फीस कॉलेज प्रबंधकों द्वारा मनमर्जी से बढ़ाई गई है।
छात्रों पर बेवजह फंड बढ़ाए
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि आर्य कॉलेज और एसडी कॉलेज और आईबी में विभिन्न प्रकार से फंड लगाए गए है, उनका काफी छात्रों से लेना देना नहीं है इस प्रकार से से छात्र जिन सुविधाओं का प्रयोग नहीं कर पा रहे है फिर भी वो सभी फंड छात्रों पर बेवजह थोप दिए जाते हैं, जिससे फीस में बढोतरी होती है जिसमें पार्किंग फंड, ऑडिटोरियम फंड और कार्यक्रम फंड, नेट फंड, न्यूजपेपर फंड, आईकार्ड फंड आदि अन्य तरह के फंड छात्रों पर थोपे जाते हैं। इस अवसर पर युवराज सिंह, दीपक शर्मा, राजू डाहर, आकाश गुर्जर, रजत सैनी आदि छात्र मौजूद रहे।