Aaj Samaj (आज समाज), Protest Against corruption, करनाल,25 सितम्बर,इशिका ठाकुर :
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण प्रणाली व्यवस्था पिछले तीन वर्षों से ठीक नहीं है। गरीब व मजदूर लोगों के कभी कार्ड काट दिए जाते हैं और कभी राशन बंद कर दिया जाता है। ये शब्द करनाल कॉंग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करवाने व विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर किये गए प्रदर्शन के दौरान कहे। इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक एवम करनाल प्रभारी लहरी सिंह ने की।कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त कार्यालय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
गरीब व मजदूर परिवारों के कटे राशन कार्ड:- त्रिलोचन सिंह
बातचीत करते हुए करनाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिले में राशन वितरण प्रणाली दुरुस्त करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला सचिवालय में अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। बातचीत करते हुए जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि बीपीएल के नाम पर गरीब व जरूरतमंद लोगों का सरसों का तेल भी बंद कर दिया गया। सीएम सिटी में कुछ अधिकारी और कुछ डिपो होल्डर भ्रष्टाचार की बड़ी गेम खेल रहे हैं। दो-दो महीने लोगों को राशन नहीं दिया जाता और बाद में इसी राशन को खुले बाजार में बेचकर अधिकारी अपनी जेबें भर लेते हैं। कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि अगर जल्द सीएम ने राशन वितरण प्रणाली दुरुस्त करने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई नहीं की तो खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर ताला जड़ दिया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताएंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं करनाल प्रभारी लहरी सिंह, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ नेता रघबीर संधु, पूर्व कार्यकारी प्रधान अशोक खुराना, वरिष्ठ नेता कृष्ण शर्मा बसताड़ा, सतपाल जाणी, महिला प्रधान उषा तुली, रानी कांबोज, गुरविंद्र कौर, डा. गीता, सुषमा नागपाल, अंशुल लाठर, युवा कांग्रेस प्रवक्ता रजत लाठर, अमरजीत धीमान, सूरज लाठर, एडवोकेट अमनदीप, सुरेंद्र नंबरदार कटाबाग, राजिुंद्र पप्पी, राज भारद्वाज, रोहित जोशी, जागीर सैनी सेवादल, जोगा अघी, पूर्व एमसी हरद्वारी लाल, सागर चड्ढा, जरनैल सिंह, पृथ्वी भाट, अविनाश कौर, प्रकाशवीर, रोहताश पहलवान, कलीराम, भारत भूषण, गगन मेहता व होशियार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Aam Aadmi Party Anurag Dhanda : भाजपा ने 9 साल में हरियाणा को लाइनों में लगा दिया : अनुराग ढांडा