Protest against citizenship law continues, RJD’s ‘Bihar closed’, movement of trains and buses disrupted: नागरिकता कानून पर विरोध जारी, आरजेडी का ‘बिहार बंद’, ट्रेनों और बसों की आवाजाही बाधित

0
275

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सीएए को पारित करने के बाद से ही पूरे देश में इसका और एनआरसी का विरोध जबरदस्त तरीके से हो रहा है। इस विरोध को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है। आज आरजेडी ने बंद की घोषणा की है। बिहार में आरजेडी के हजारों समर्थकों ने इस कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की। शनिवार को रेल तथा सड़क यातायात बाधित कर दिया। राजधानी पटना में आजेडी समर्थक लाठियां और आरजेडी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। पार्टी समर्थकों में बच्चे भी शामिल रहे। नवादा में भी एनएच 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर पहिए जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर के जीरो मील चौक पर भी प्रदर्शन किया। अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में भी समर्थक रेल की पटरियों पर बैठ गए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा, ”राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त बलों की तैनाती की गई और संबंधित अधिकारियों के समक्ष परेशानी खड़ी करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने के लिए कहा है। मुख्य विपक्षी दलों द्वारा बुलाए बिहार बंद से महज दो दिन पहले वाम दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया था। राजद ने पहले 22 दिसंबर को बंद का आह्वान किया था लेकिन रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर उसने एक दिन पहले बंद का आह्वान किया। शुक्रवार की रात तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता मशालों के साथ सड़कों पर थे। उन्होंने शहर में बंद की घोषणा का औचित्य बताया और कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के हमलों से संविधान को बचाना है। यादव ने कहा था, ”यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा, लेकिन अगर राज्य पुलिस किसी तरह की ज्यादती करती है तो इसका जवाब दिया जाएगा।

दरभंगा में रोकी गई ट्रेनें
हायाघाट में समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस को आरजेडी के नेताओं ने रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शरारा हाईवे रोड को स्थानीय चौक पर जाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है।
वैशाली-गोपालंग में भारी प्रदर्शन
वैशाली के रामाशीष चौक पर बिहार बंद के दौरान एनएच जाम करने के दौरान पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया गया। उनके साथ में विशुनदेव राय भी लिए गए हिरासत में। सदर थाना के रामाशीष चौक पर सदर एसडीपीओ ने हिरासत में लिया है। गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 को किया जाम। शहर के जंगलिया चौक पर भी सड़क जाम कर आगजनी कर रहे हैं प्रदर्शनकारी।