• हरियाणा कांग्रेस नेताओं के सभी गुट इस प्रदर्शन में हुए शामिल

Aaj Samaj (आज समाज), Protest Against BJP, करनाल,22 दिसंबर, इशिका ठाकुर

हाल ही में संसद भवन के अंदर से इंडिया गठबंधन के 146 सांसद निलंबित करने का मामला काफी गरमाया हुआ है इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने करनाल में सड़कों पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. जहां पिछले काफी समय से हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं में पार्टी बाजी दिखाई दे रही थी वही शुक्रवार को इस प्रदर्शन में हुड्डा और कुमारी शेलजा गुट के जिला स्तर के नेता पहुंचे जिन्होंने एक साथ मिलकर यह प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जाहिर किया.

इस में मुख्य वक्ता के तौर पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व विधायक शमशेर गोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर व हुड्डा गुट के नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीजेपी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि संसद भवन से इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों निलंबित कर दिया गया है जिसके चलते इंडिया गठबंधन में काफी रोष है इसलिए आज करनाल में सड़कों पर निकालकर इंडिया गठबंधन के लोग बीजेपी के खिलाफ अपना रोष जाहिर कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के समय में लोकतंत्र नाम की चीज कोई नहीं है और 146 सांसद को निलंबित करना यह साफ-साफ दर्शाता है

अब बीजेपी तानाशाही से देश पर राज करना चाहती है और लोकतंत्र की हत्या कर रही हैँ. जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन के कुछ सांसदों के द्वारा देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का भी मामला सामने आया है इस पर क्या कहना चाहेंगे, इस पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने बोलते हुए कहा कि सदन के अंदर और सदन के बाहर क्या किया जा रहा है और क्या कहा जा रहा है यह अलग मुद्दा है, ऐसे बहुत से उदाहरण है जो सदन से बाहर पहले भी देखे जा चुके हैं.

कांग्रेस के असंध से विधायक व कुमारी शेलजा घुट के शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि 146 सांसदों को निलंबित करना एक शर्मनाक बात है कहीं ना कहीं अंग्रेजों के समय का शासन काल अब बीजेपी लागू कर रही है जिसके चलते वह तानाशाही पर उतर आई है उन्होंने इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों को सदन से बाहर कर दिया है और उसके बाद उन्होंने तीन काले कानून बिना विपक्ष की बहस के पास कर दिए हैं जिसे साफ-साफ नजर आता है कि इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों को बाहर करने का उनका मुख्य उद्देश्य ही था कि वह बिना बहस किया इन तीन कानून को लागू करें,

कहीं ना कहीं यह लोकतंत्र की मर्यादा को भंग करने का काम किया जा रहा है जिसके चलते वह यहां पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जहां पर एक तानाशाही सरकार इतनी बड़ी मात्रा में विपक्ष के सांसदों को संसद भवन से निष्कासित करने का काम किया है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं.

इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा,कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व विधायक शमशेर गोगी, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर जयपाल मान, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना, जोगिंद्र चौहान, आनंद मलिक, रघबीर संधु, , ललित बुटाना, हरीराम साबा, अरूण पंजाबी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : International Geeta Jayanti : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर पहुंची सवा लाख रुपए की पश्मीना, एक पश्मीना को तैयार करने में लगता है करीब एक साल का समय