Hisar News: हिसार के नलवा विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध

0
176
हिसार के नलवा विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध
Hisar News: हिसार के नलवा विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध

ग्रामीणों को उग्र होता देख गांव से निकल गए रणधीर पनिहार
Hisar News (आज समाज) हिसार: किसान आंदोलन भाजपा का अभी भी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। किसान आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार द्वारा दिए गए बयान और लिए गए निर्णय इस विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के गले की फांस बन गए है। खासकर जाट बाहुल्य क्षेत्रों में तो भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार कर मुश्किल हो गया है। इन क्षेत्रों में भाजपा के प्रति लोगों के मन में आक्रोश भरा हुआ है। जो अब इस विधानसभा चुनाव में निकल कर बाहर आ रहा है। इसी कारण भाजपा प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ा रहा। किसान आंदोलन के कारण ही नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव रावलवास कलां और देवां में चुनाव प्रचार करने गए भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार को ग्रामीणों ने घेर किया। ग्रामीणों ने किसान आंदोलन और किसानी से जुडेÞ सवाल रणधीर पनिहार पर दागने शुरू कर दिए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी और ग्रामीणों के बीच काफी बहस हो गई। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए रणधीर पनिहार ने वहां से बिना चुनाव प्रचार किए लौटना पड़ा।

सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए रणधीर पनिहार

काफी देर तक ग्रामीणों ने रणधीर पनिहार का पीछा नहीं छोड़ा। भाजपा प्रत्याशी किसानों के सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। ग्रामीण युवाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। बहस का कोई नतीजा ना देख और ग्रामीणों को उग्र होता देख रणधीर पनिहार गांव से निकल गए। इससे पहले गांव रावलवास कलां में रणधीर पनिहार का विरोध हुआ था। वहीं बहस के दौरान जब ग्रामीण रणधीर पनिहार को घेरकर आगे बढ़ने लगे तो पनिहार ने भीड़ को अपने हाथ से धकेल कर दूर कर दिया। धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की तैयारी में मतदाता