Rohtak News : रोहतक में भाजपा उम्मीदवार का विरोध

0
196
रोहतक में भाजपा उम्मीदवार का विरोध
रोहतक में भाजपा उम्मीदवार का विरोध

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक जिले की कलानौर सीट से भाजपा उम्मीदवार रेनू डाबला का भी भाजपा में विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई, समस्त बीजेपी प्रकोष्ठ जिला प्रभारी डॉ. अशोक रंगा और भाजपा एससी मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सुमिता भाटिया जांगड़ा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को दोबारा मंथन करना चाहिए और रविदास समाज के उम्मीदवार को ही टिकट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रविदास समाज के लोगों ने पहले ही घोषणा की थी कि अगर भाजपा उनकी जाति के उम्मीदवार को टिकट देती है, तो वे सभी भाजपा को जिताने का काम करेंगे। जबकि कलानौर विधानसभा में रविदास समाज के करीब 48 हजार वोट हैं। इन वोटों को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा को रविदास समाज के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए था। लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया। सूरजमल किलोई डॉ. अशोक रंगा और सुमिता भाटिया जांगड़ा ने भाजपा आलाकमान से गुहार लगाई कि इस टिकट पर दोबारा से मंथन व विचार-विमर्श होना चाहिए। ताकि सही और जीतने वाले उम्मीवार का चयन हो सके। इससे पार्टी को ही फायदा होगा। साथ ही कहा कि पार्टी अगर उन तीनों के अलावा भी किसी रविदास समाज के उम्मीदवार को मैदान में उतारती है तो भी बहुत फायदा होगा। क्योंकि यहां से रविदास समाज का उम्मीदवार नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कलानौर में कमल का फूल खिलाना है। इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि टिकट पर मंथन हो। साथ ही कहा कि वे ना तो पार्टी से इस्तीफा देंगे और ना ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अगर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बदला तो रविदास समाज के वोटों पर इसका असर पड़ सकता है। हालांकि वे रेनू डाबला को जिताने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कई सालों से जमीनी स्तर पर मेहनत की हुई है। इसलिए उन्हें ही टिकट मिलनी चाहिए थी।