Protection From Heat Wave: हीट वेव से संबंधित हिदायतों को दृढ़ता से पालन करें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी

0
73
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए डीसी प्रशांत पंवार।
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए डीसी प्रशांत पंवार।

Aaj Samaj (आज समाज),Protection From Heat Wave,मनोज वर्मा, कैथल:डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हीट वेव के दृष्टिगत सभी विभाग प्लानिंग अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों का दृढ़ता से पालन करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगे कि हीट वेव के चलते आमजन को बिजली, पानी, दवाईयां आदि से संबंधित कोई समस्या नहीं आएं। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की उचित व्यवस्था हो।

डीसी प्रशांत पंवार वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में हीट वेव विषय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मुख्य तौर पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों से अब तक किए गए कार्योंड्ड का फीडबैक लिया। इन विभागों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित हीट वेव से बचाव के लिए एडवाईजरी जारी करवाएं और आमजन को जागरूक करें।

अत्याधिक गर्मी होने के कारण अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें

उन्होंने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा के अंतर्गत पीक हॉवर्स में कार्य नहीं करवाएं और सभी सरपंचों से हीट वेव से संबंधित बचाव के संदर्भ में बैठक करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशुओं को हीट वेव से बचाव के लिए एडवाईजरी जारी करें और सभी पशु अस्पताल में डॉक्टरों व दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अत्याधिक गर्मी होने के कारण अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्र मोहन, सीएमओ रेणू चावला आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook