Aaj Samaj (आज समाज),Protection From Heat Wave,नीरज कौशिक, नारनौल: उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
डीसी ने कहा कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें। तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें। यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें। उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें। उनके शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ डॉक्टर अथवा एंबुलेंस को बुलाए। उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल व फोन रखने के लिए कहें।
लू के दौरान पालतू जानवरों के लिए सावधानियां
नारनौल। डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि अपने जानवरों को जहां तक संभव हो तेज गर्मी के दौरान उन्हें घर के भीतर रखें। यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान पर रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा हो वहां दिन भर छाए रहें। जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें। पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें। अपने पालतू जानवर का खाना धूप में ना रखें। यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं। उसे सुबह और शाम को घूमाएं जब मौसम ठंडा हो। कुत्ते को गर्म सतह पटरी, तारकोल की सड़क, गर्म रेत पर न चलाएं। किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में ना छोड़े।
बच्चों को लू से बचाएं
नारनौल। स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुने, टीवी देखें और समाचार-पत्र पढ़ें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं भले ही प्यास ना लगी हो। ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने। अपना सिर ढक कर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खास तौर से दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। शाम के समय खेलें, यदि बच्चे को चक्कर आएं, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिर दर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर को दिखाएं।
घर से बाहर लू में काम करते समय बरतें ये सावधानियां
नारनौल। डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि घर से बाहर काम करने वाले लोग स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुने, टीवी देखें और समाचार पत्र पढ़े। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए भले ही प्यास ना लगी हो। ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें। अपना सिर ढक कर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। नंगे पांव बाहर न जाएं। गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें। काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें। पेड़ या छाया में ही आसरा लें।
लू से बचाव के लिए ये सावधानियां बरतें
नारनौल। डीसी ने बताया कि स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुने, टीवी देखें और समाचार पत्र पढ़े। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए भले ही प्यास ना लगी हो। ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें। अपना सिर ढक कर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें। बच्चों अथवा पालतू जानवरों को वाहनों में छोड़कर ना जाए उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है।