Protect The Environment : हरा-भरा महेंद्रगढ़ को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने की सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक

0
187
विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • जनभागीदारी के साथ एक ही दिन में लगेंगे 5 लाख पौधे : डीसी मोनिका गुप्ता
  • #टैग हरा-भरा महेंद्रगढ़ लिखकर डीसी महेंद्रगढ़ के सभी सोशल मीडिया पर करें टैग
  • आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क नारनौल, महेंद्रगढ़ में हुड्डा पार्क तथा कनीना के राजकीय कालेज में मुफ्त मिलेंगे पौधे

Aaj Samaj (आज समाज),  Protect The Environmen, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सब की सामूहिक चिंता है। जनभागीदारी के साथ हम सबको मिलकर आगामी 5 जुलाई को एक ही दिन में लगभग 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करना है। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा उदय के तहत हरा-भरा महेंद्रगढ़ बनाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ हुई बैठक में कही।

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के लिए इस बार 5.25 लाख पौधे विभिन्न नर्सरी में तैयार हैं। 5 जुलाई को सुबह 8 बजे इस अभियान की शुरुआत सभागार के पीछे स्थित वेयर हाउस के सामने से की जाएगी। यहां पर एक ही जगह पर दो हजार पौधे लगाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही इसी दिन जिला भर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, स्कूली बच्चों व आम नागरिकों के सहयोग से जिला प्रशासन 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क नारनौल, महेंद्रगढ़ में हुड्डा पार्क तथा कनीना के राजकीय कालेज में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक वन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पौधे वितरित किए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की वन विभाग की सभी इन नर्सरी में मुफ्त में पौधे वितरित किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक नागरिक इस अभियान में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि सुबह सभागार के नजदीक वेयर हाउस के सामने होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में भी भारी संख्या में सामाजिक संस्था तथा आम नागरिक हिस्सा लें।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पांच अच्छे फोटोग्राफ के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ी तस्वीर को डीसी महेंद्रगढ़ के सभी सोशल मीडिया पर है #टैग हरा-भरा महेंद्रगढ़ लिखकर टैग करें।

इस बैठक में एसडीएम मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Electrocution Death : करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें : Odisha High Court : जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के लिए बीजेपी नेता ने ओडिशा हाई कोर्ट में दायर की जनहित याचिका

Connect With Us: Twitter Facebook