Propose to Girlfriends at the height of 3,000 ft: 3,000 फिट की ऊंचाई पर किया गर्लफ्रैंड को प्रपोज

0
365

नार्वे। नार्वे के जेरागबोलटन पहाड़ी पर क्रिस्टीन रिर्चड नामक एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज किया। इस पहाड़ी पर दो पहाड़ीयों के बीच फंंसे एक पत्थर पर खड़े होकर युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया। युवक ने बताया कि उसे काफी डर लग रहा था कि उनके हाथ से कहीं अंगुठी ना फिसल जाए। उसने प्रपोज करने के इस तरिके को चुन कर अपने अनुठे प्रेम को दर्शाया है। जहां इस ऊंचाई से खड़े होने पर भी डर लगता है वहां युवक के प्रपोज करने इस तरिके को देखकर लोग अचरज रह गए। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से युवती के साथ संर्पक में थे। और इन दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। जिसके चलते युवक ने युवती को प्रपोज किया।
.