Property Seal of Defaulters: बकायादारों के 3 प्रतिष्ठानों की प्रॉपर्टी सील : निगमायुक्त नरेश नरवाल

0
384
Property Seal of Defaulters

सीलिंग कार्रवाई का दूसरा दिन Property Seal of Defaulters

प्रवीण वालिया, करनाल:

Property Seal of Defaulters: प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई का दूसरा दिन नगर निगम के लिए सफल रहा। इसमें 7 प्रतिष्ठानों ने सीलिंग के डर से मौके पर ही निगम की टीम को 40 लाख 71 हजार 133 रूपये के चैक थमा दिए। नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने इस बारे बताया कि इनमें मेरठ रोड स्थित एक पैलेस की तरफ 4 लाख 40 हजार रूपये बकाया था। इसी प्रकार एक रेता-बजरी सप्लायर की ओर 3 लाख 79 हजार 636 रूपये टैक्स की देनदारी थी, जबकि महाराणा प्रताप चौक पर सचदेवा सीमेंट के नाम से एक प्रतिष्ठान की ओर 6 लाख 24 हजार 325 रूपये का टैक्स बकाया था। इसी के निकट अमरनाथ आरे वाले की ओर 5 लाख 87 हजार 531 रूपये टैक्स था।

Read Also: Preparation for oath of Bhagwant Maan: भगत सिंह की खटकड़कलां भगवंत मान की शपथ के लिए तैयार

सम्पत्ति मालिक ने 6 लाख 85 हजार 193 का चैक मौके पर ही टीम को दे दिया Property Seal of Defaulters

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फूसगढ़ रोड़ स्थित राजीव पुरम गली नम्बर 1 में एक सम्पत्ति मालिक की एक आई.डी. में करीब 14 दुकाने थी और उसकी तरफ 13 लाख 68 हजार 979 रूपये बकाया थे। यह रकम न चुकाने पर वह डिफाल्टर की सूची में था। रोचक बात यह रही कि नगर निगम ने जैसे ही इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई प्रारम्भ की, सम्पत्ति मालिक ने रिबेट के बाद बनी 6 लाख 85 हजार 193 रूपये की राशि का चैक मौके पर ही नगर निगम की टीम को दे दिया, जिससे उसके दुकानो की सील खोल दी गई।

यहां यह भी बताना उचित है कि बीते सोमवार को नगर निगम की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ सीलिंग की जिस कार्रवाई को अंजाम दिया था, उसमें सेक्टर-6 स्थित एक एस.सी.ओ. जिसमें एक्सिस बैंक की शाखा है, शामिल था। आज मंगलवार को उसने 7 लाख 71 हजार 698 रूपये की राशि निगम में जमा करवाकर डिफाल्टरों की सूची से नाम कटवा लिया। इसी प्रकार उचाना में एक टाईल फैक्ट्री के मालिक की ओर 5 लाख 82 हजार 750 रूपये का टैक्स काफी दिनो से बकाया था, इसने भी आज ही नगर निगम में आकर समूची राशि का डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाकर टैंशन से मुक्ति प्राप्त कर ली।

Read Also: BJP MLA Ashwini Sharma Honored: नवनियुक्त भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा को फुटवियर एसोसिएशन ने किया सम्मानित

इन प्रतिष्ठानों को किया गया सील Property Seal of Defaulters

निगमायुक्त ने बताया कि आज की कार्रवाई में तीन प्रतिष्ठानों को सील किया गया। इनमें नमस्ते चौक स्थित हार्वेस्टर इंजीनियरिंग वक्र्स व उसके साथ लगती 6 दुकानो को सील किया गया, यह सभी एक ही आई.डी. में थे और इनकी तरफ प्रॉपर्टी टैक्स के 12 लाख 12 हजार 665 रूपये बकाया हैं, जबकि कुंजपुरा रोड स्थित एक प्रॉपर्टी मालिक की ओर दो आई.डी. में 7 लाख और पौने 4 लाख रूपये बकाया था। टैक्स की यह राशि जमा न करवाने पर अंतत: इन्हें भी सील कर दिया गया।

डिफाल्टरों के खिलाफ इसी तरह से जारी रहेगी नगर निगम की कार्रवाई 

निगमायुक्त ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी। अभी 10 लाख से ऊपर टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद 1 से 10 लाख के टैक्स डिफाल्टरों के प्रतिष्ठानों को सील करेंगे। आज की सीलिंग कार्रवाई में कुंजपुरा के बीडीपीओ नितिन यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था, जबकि नगर निगम की ओर से कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल, टैक्स अधीक्षक गगनदीप सिंह, सहायक दिनेश गोयल, ट्रीगर मास्टर गुरदेव और उनके मोटीवेटर, पुलिस बल के साथ टीम में शामिल रहे। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई और कहीं से भी कोई विरोध नहीं हुआ।