कपूरथला पुलिस ने की कार्रवाई, नशा बेचकर अर्जित की थी संपत्ति
Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : सीएम भगवंत सिंह मान के आदेश और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश में प्रदेश पुलिस द्वारा नशे को जड़ से मिटाने के लिए जो अभियान चलाया है उसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एक तरफ जहां पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए भारी संख्या में नशीले पदार्थ जब्त कर रही है। वहीं नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सरकार के आदेश के बाद पुलिस अब नशा तस्करी में लिप्त लोगों की संपत्ति को अटैच कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई कपूरथला पुलिस ने गत दिवस की। जिसमें महिला तस्कर की लाखों रुपए की संपत्ति को सीज कर दिया गया।
साढ़े 22 लाख रुपए की संपत्ति की सीज
पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोहल्ला उच्चा धोड़ा निवासी एक नशा तस्कर की लगभग 22.50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार ड्रग माफिया के बड़े तस्करों की ओर से नशे के कारोबार से बनाई गई चल व अचल संपति को धारा 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करने की मुहिम जारी है।
इसी क्रम में कपूरथला शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मशहूर महिला ड्रग तस्कर कौशल उर्फ दिल्ली वाली निवासी मोहल्ला उच्चा धोड़ा के थाना सिटी में दर्ज मुकदमा नंबर 280 के तहत कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से बनाई गई संपति को डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह की टीम ने फ्रीज कर दिया।
ये संपत्ति की गई सीज
डीएसपी दीपकरण ने बताया कि महिला नशा तस्कर कौशल की 17.76 लाख की कोठी और 4.65 लाख कीमत की स्विफ्ट कार समेत कुल 22 लाख 41 हजार 600 रुपये की जायदाद अटैच की गई है। धारा 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नई दिल्ली से प्रॉपर्टी सीज करवाने के आदेश मिलने के बाद तस्कर की कोठी पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और तस्कर की कार भी कब्जे में ले ली है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम
अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन पकड़ी
वहीं एक अन्य मामले में अमृतसर पुलिस की सीआई विंग ने पांच किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके अंतरराष्टÑीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए के करीब ड्रग मनी भी बरामद की है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई थी और इसे पंजाब में सप्लाई करना था। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि वे पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में थे। पुलिस पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सुखबीर के हमलावर नारायण चौड़ा के घर पुलिस की रेड
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान