नगर निगम की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी आई.डी. दुरूस्तीकरण शिविर हुआ सफल साबित

0
229
Property ID organized by the Municipal Corporation
Property ID organized by the Municipal Corporation

इशिका ठाकुर,करनाल :

नगर निगम की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी आई.डी. दुरूस्तीकरण शिविर हुआ सफल साबित, शिविर में त्रुटियां लेकर आए 210 नागरिक, सभी का मौके पर ही किया समाधान- अंकुश पराशर, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी।

नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर रविवार को निगम कार्यालय में नागरिकों की सुविधा के लिए लगाया गया प्रॉपर्टी आई.डी. त्रुटि दुरूस्तीकरण शिविर सफल साबित हुआ। शिविर में 210 लोग अपनी आई.डी. में आ रही दिक्कतों या त्रुटियों को लेकर आए थे, सभी का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

Property ID organized by the Municipal Corporation
Property ID organized by the Municipal Corporation

क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर ने बताया कि आज के शिविर में जो लोग आए थे, वह सभी संतुष्ट होकर गए और उन्होंने नगर निगम की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने बताया कि किसी की आई.डी. में प्लॉट एरिया को लेकर कॉरेक्शन की जरूरत थी, तो किसी का नाम, पता, सम्पर्क नम्बर व प्रॉपर्टी लिंक कॉरैक्शन किया जाना था, जो दुरुस्त कर दिए गए। उन्होंने बताया कि कर शाखा के कर्मचारियों द्वारा शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनकी प्रॉपर्टी आईडी त्रुटियों को दूर किया गया। टोकन सिस्टम से नागरिकों को क्रमवार बुलाया गया और सबके डॉक्यूमेंट देखकर त्रुटियां ठीक की गई।

Property ID organized by the Municipal Corporation
Property ID organized by the Municipal Corporation

उन्होंने बताया कि शिविर में आए कई नागरिकों को ऑब्जैक्शन कैसे डाला जाता है, इसकी जानकारी भी दी गई और बताया गया कि किस ऑब्जैक्शन में किस-किस दस्तावेज की जरूरत होती है। नागरिकों को इस बात के लिए मोटीवेट किया गया कि ऑब्जैक्शन में पूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे, तो उसका जल्द समाधान भी सम्भव होगा। अधूरे डॉक्यूमेंट की वजह से ही बहुत से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें :  करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook