इशिका ठाकुर , करनाल,30मार्च:
प्रॉपर्टी आई.डी. को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ने 30 मार्च से 2 अप्रैल तक सभी वार्डों में लगया जा रहा है विशेष शिविर- गौरव कुमार, अतिरिक्त आयुक्त।

30 मार्च से 2 अप्रैल तक लगेेंगे कैम्प

करनाल नगर निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में प्रॉपर्टी आई.डी. को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस पर बुधवार को जानकारी देते हुए नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि यह कैम्प 30 मार्च से लेकर आगामी 2 अप्रैल यानि 4 दिन तक लगेेंगे। नागरिक इन कैम्पों में आकर अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को परिवार पहचान पत्र के साथ इंटीग्रेशन यानि एकीकरण करवा सकते हैं। कैम्प का समय प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक रहेगा। शिविर में आने वाले नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी., परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज अवश्य लेकर आएं।

उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा 1 लाख 44 हजार प्रॉपर्टी आई.डी. में से करीब 32 हजार आई.डी. का परिवार पहचान पत्र के साथ एकीकरण किया जा चुका है। इसके लिए सक्षम युवा लगाए गए थे, जो डोर टू डोर सर्वे के तहत यह कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेशन के कार्य को जल्दी निपटाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक कैम्प लगाए जाने हैं। अतिरिक्त आयुक्त ने सभी पार्षदो से भी अनुरोध किया है कि वह इंटीग्रेशन के कार्य को जल्द मुकम्मल करवाने के लिए सम्बंधित वार्ड के लोगों को जागरूक कर कैम्प में भेजें।

अतिरिक्त आयुक्त ने वार्ड अनुसार विशेष शिविर लगाए जाने की जानकारी देते बताया कि वार्ड 1 में बसंत विहार स्थित निगम पार्षद कार्यालय में कैम्प लगाया जाएगा। वार्ड 2 में बुढाखेड़ा स्थित गुरूद्वारा साहिब, वार्ड 3 में रविदास मंदिर, गली नम्बर-3 राजीव पुरम, वार्ड 4 के हनुमान मंदिर, गली नम्बर-6, कर्ण विहार में, वार्ड 5 के जे.पी. पब्लिक स्कूल, विकास कॉलोनी, वार्ड 6 की सिरसी स्थित ब्रह्मï कॉलोनी, वार्ड 7 के गली नम्बर 4 स्थित पार्षद कार्यालय, वार्ड 8 के सैक्टर-6 स्थित सामुदायिक केन्द्र, वार्ड 9 के सैक्टर-7 स्थित सामुदायिक केन्द्र, वार्ड 10 के सैक्टर-13 एक्सटेंशन स्थित सामुदायिक केन्द्र में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वार्ड 11 में मॉडल टाऊन स्थित निगम पार्षद कार्यालय, वार्ड 12 के सनातन धर्म मंदिर, कुंजपुरा रोड, वार्ड 13 में चित्रगुप्त मंदिर नजदीक सदर बाजार पुलिस चौकी, वार्ड 14 में सिंह साहब गुरूद्वारा, गली नम्बर-5, हांसी रोड, वार्ड 15 में जुण्डला गेट स्थित निगम पार्षद के घर, वार्ड 16 में ओल्ड एमसी ऑफिस हाऊस, बांसो गेट, वार्ड 17 में गली नम्बर-1 विश्वकर्मा मंदिर, शिव कॉलोनी, वार्ड 18 में निगम पार्षद के घर के नजदीक, वार्ड 19 में डिजिटल लाईब्रेरी नजदीक पानी की टंकी, राम नगर तथा वार्ड 20 में पंचायत घर गांव उचाना में प्रॉपर्टी आई.डी. को परिवार पहचान पत्र के साथ एकीकरण करने को लेकर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

अतिरिक्त आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील करते कहा है कि वह अपने उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों के साथ कैम्प में अवश्य आएं और अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को परिवार पहचान पत्र के साथ इंटीग्रेशन करवाएं।

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Legally Speaking :बॉम्बे हाई कोर्ट से अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत, सलमान के खिलाफ पत्रकार की आपराधिक धमकी की शिकायत रद्द, पढ़े पूरी खबर विस्तार से

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook