अरुण कुमार। लुधियाना, 11 जुलाई: लुधियाना के पॉश एरिया मल्हार रोड पर देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर का उसके ऑफिस में ही क़त्ल कर दिया गया।।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 58 साल के शमशेर अटवाल के रूप में हुई है। पुलिस व फोरेंसिक जांच टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अटवाल का मल्हार रोड पर नेशनल प्रॉपर्टी के नाम और काम था। पुलिस के अनुसार मौका स्थल से बेसबॉल और तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। एसीपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अटवाल को शाम को उनके घर वाले फोन कर रहे थे। लेकिन जब फोन नहीं उठाया, तो परिजनों ने ऑफिस में आकर देखा। जहां ऑफिस बंद पड़ा था लेकिन ऑफिस के अंदर एसी चल रहा था। जिसके बाद ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर गए तो शमशेर की लाश पड़ी हुई थी। शव के पास काफी खून पड़ा था। शमशेर द्वारा कुछ दिन पड़ा रखा हुआ नौकर भी मौका सबसे गया था जो बाद में घायल अवस्था में किसी अस्पताल में दाखिल मिला। दूसरी ओर, ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी गायब थी। पल6मामले की जांच कर रही है