प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News : रादौर क्षेत्र में नशा बेचने वाले लोगों की पुलिस संपत्तियां जब्त करेगी। जनता नशा बेचने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचित कर उन्हें जेल भिजवाने में सहयोग करे।
ये भी पढ़ें : सांसद तिवारी ने लिया मोरिंडा में निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का जायजा
बिना नंबर प्लेट व मुंह पर कपड़ा बांधकर वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई
नशा बेचने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिससे नशे के धंधे को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। यह शब्द डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने शनिवार की शाम को शहर के सफल पैलेस में पुलिस विभाग की ओर से आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहे। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार की देखरेख में आयोजित की गई बैठक में विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को खत्म करने के लिए जनता पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना नंबर प्लेट व मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
बैंकों में गार्ड द्वारा आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर
सभी बाइक चालक बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करे। जिससे उनकी सुरक्षा हो सके। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी आगे आये। जिससे लोगों के बीच आपसी टकराव व तनाव को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंकों में गार्ड आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे। बैंकों में कपड़े से मुंह ढक कर आने वाले लोगों को मुंह से कपड़ा उतार कर ही बैंक में प्रवेश करने दिया जाये। वहीं बैंकों के बाहर मुंह ढक कर खड़े लोगों पर बैंक के गार्ड कड़ी नजर रखे और इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करे।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
इस अवसर पर थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार, डॉ. बिमल गर्ग, अशोक गुंबर, मानसिंह आर्य, पार्षद भगवत दयाल कटारिया, शालु मेहता, अमित कांबोज, मंगतराम बठला, धर्मसिंह पिंकी, जगमाल रतनगढ़, सरदार त्रिलोचन सिंह टोची, सरदार मेजर सिंह औजला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अवैध पिस्तौल सहित 2 आरोपी करनाल सीआईए वन टीम ने किये गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : अंबाला व पानीपत में आयोजित कार्यक्रमों में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी
ये भी पढ़ें : डीसी पार्थ गुप्ता ने किया जिला जेल का निरीक्षण