Proof Test License : हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन

0
190
प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन
प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज), Proof Test License, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। भविष्य में इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लिए लाइसेंस लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।

ये है आवेदन वेबसाइट

ये आवेदन वेबसाइट https://www.ndal-alis.gov.in/ या https://www.nsws.gov.in/ पर ऑनलाइन भर सकते हैं। फॉर्म नंबर VII में लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने में किसी भी कठिनाई के मामले में आप गृह मंत्रालय की सहायक टीम से ईमेल [email protected] या दूरभाष पर नंबर 011-23070193 पर संपर्क कर सकते हैं। अब भविष्य में मंत्रालय द्वारा किसी भी भौतिक आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 August 2023 : बैंकिंग से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Former Education Minister Rambilas Sharma : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook