- भारत में बायोमीट्रिक इस्तेमाल हो रहा, हम पुराने तरीके पर चल रहे : ट्रंप
Voter Registration In US, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए अब नागरिकता का प्रमाण दिखाना होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नियमों में बदलाव किया है और इसका मकसद वोटर लिस्ट में अवैध तौर पर शामिल अप्रवासियों पर शिकंजा कसना है। ट्रंप ने मंगलवार को चुनावी प्रकिया में बदलाव से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव आर्डर पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, प्रेसिडेंट के इस आदेश को कुछ राज्यों ने अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें : America News: मेरे प्रशासन के तहत रूस को दुख के अलावा और कुछ नहीं मिला : ट्रंप
वर्तमान में जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं
बता दें कि वर्तमान में अमेरिका के कई राज्यों में वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र अथवा पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अमेरिकी राष्टÑपति ने 2020 के प्रेसिडेंट इलेक्शन में अपनी हार का कारण फर्जी मतदान बताया था। ट्रंप ने अपने आदेश में कहा है कि ब्राजील व भारत के मतदाता किसी भी व्यक्ति की पहचान को बायोमीट्रिक डेटाबेस से जोड़ रहे हैं और अमेरिकी नागरिक अब भी इसके लिए काफी हद तक सेल्फ अटेस्ट करने पर डिपेंट हैं।
मतदान के लिए राज्यों में अलग नियम
बता दें कि अमेरिका में मतदान के लिए एक जैसे नियम नहीं है। देश के हर राज्य में अपने अलग नियम हैं। जॉर्जिया, टेक्सास व इंडियाना जैसे प्रांतों में मतदान की प्रक्रिया काफी सख्त है। यहां मतदान के लिए फोटो आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट आदि दिखाना जरूरी होता है।
मिशिगन में मांगी जाती है फोटो आईडी
मिशिगन आदि राज्यों में मतदान के दौरान फोटो आईडी मांगी जाती है। यदि किसी के पास फोटो आईडी न हो तो वह एक एफिडेविट साइन कर वोट कर सकता है। न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों की बात करें तो यहां वोटिंग के लिए उतने सख्त कानून नहीं हैं। इन राज्यों में पता और नाम बताकर मतदान किया जा सकता है। इसके अलावा बिजली का बिल या अन्य कोई दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।
एकतरफा जारी किए जाते हैं एग्जीक्यूटिव आर्डर
अमेरिका में राष्ट्रपति द्वारा एग्जीक्यूटिव आर्डर एकतरफा जारी किए जाते हैं। ऐसे आदेशों में कानून की पावर होती है। इन्हें कांग्रेस की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं होती। कांग्रेस इन आदेशों को पलट नहीं सकती। हालांकि, इन्हें कोर्ट में चुनौती दी जा सकती। ये एग्जीक्यूटिव आॅर्डर ट्रंप के चुनावी वादे पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सब तरह की सैन्य मदद रोकी